एफओसीएसी शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन की समन्वयक बैठक उद्घाटित

Follow न्यूज्ड On  

 बीजिंग, 25 जून (आईएएनएस)| चीन-अफ्रीका सहयोग मंच (एफओसीएसी) के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन की समन्वयक बैठक 25 जून को पेइचिंग में उद्घाटित हुई।

  चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बधाई संदेश भेजकर आशा जताई कि दोनों पक्ष इस बैठक से नए मौके का लाभ उठाकर समान सलाह-मशविरे, सह-निर्माण और समान उपभोग वाले सिद्धांत के आधार पर एफओसीएसी पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन और चीन व अफ्रीका के बीच ‘बेल्ट एंड रोड’ के सह-निर्माण को ठोस रूप से आगे बढ़ाएंगे, ताकि 2.6 अरब जनसंख्या वाली चीनी और अफ्रीकी जनता को ज्यादा लाभ मिल सके और चीन-अफ्रीका साझे भाग्य वाले समुदाय की स्थापना के लिए अथक प्रयास किया जा सके। गत वर्ष सितंबर में चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। दोनों पक्षों के नेताओं ने संयुक्त रूप से निश्चित किया कि चीन और अफ्रीका के बीच ‘बेल्ट एंड रोड’ के सह-निर्माण और अफ्रीकी संघ के ‘2063 एजेंडा’ तथा विभिन्न अफ्रीकी देशों की विकास रणनीति को गहरे रूप से जोड़ा जाए, चीन-अफ्रीका सहयोग के आठ कदमों का कार्यान्वयन किया जाए।

शी चिनफिंग ने अपने बधाई संदेश में कहा, “चीनी और अफ्रीकी पक्षों के समान प्रयास से पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी दौरान संतोषजनक उपलब्धियां प्राप्त हुईं, जिससे चीनी और अफ्रीकी लोगों को ठोस लाभ पहुंचा है। दुनिया में बड़ा बदलाव हो रहा है। विकासशील देशों का महत्व भी बढ़ रहा है। चीन और अफ्रीकी देशों के सहयोग और समान विकास से विकासशील देशों की ताकत मजबूत होगी, नए अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और मानव जाति के साझे भाग्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा।”

बैठक में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग का बधाई संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा, “चीन-अफ्रीका सहयोग के लिए खाका तैयार किया गया है। अब इसका कार्यान्वयन किया जाना चाहिए। चीन ठोस और कुशल तरीके से अपनी प्रतिबद्धताओं को लागू करने और पेइचिंग शिखर सम्मेलन की सर्वसम्मतियों और उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अफ्रीका के साथ काम करना चाहता है। चीनी और अफ्रीकी लोग अपने प्रयासों और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से ‘चीनी स्वप्न’ और ‘अफ्रीकी स्वप्न’ को हासिल करेंगे।”

समन्वयकों की बैठक में युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी कगुटा मुसेवेनी ने कहा, “वर्तमान में अफ्रीकी देशों के सामने कई बहुस्तरीय चुनौतियां मौजूद हैं। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन-अफ्रीका सहयोग के आठ कदमों को पेश किया, जो कि अफ्रीकी विकास के अनुकूल है और वर्तमान में मौजूद सवालों के समाधान के लिए भी मददगार सिद्ध होगा।”

वहीं चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के अफ्रीकी अध्यक्ष देश, सेनेगल के विदेश मंत्री अमाडू बा ने कहा, “चीन-अफ्रीका सहयोग मंच दोनों पक्षों की समान संपत्ति है, जिससे दोनों पक्षों की जनता को लाभ मिलेगा। अफ्रीका और चीन को ²ढ़ता के साथ साझे भाग्य वाले समुदाय की स्थापना को आगे बढ़ाना चाहिए।”

गौरतलब है कि मौजूदा चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों के कार्यान्वयन की समन्वयक बैठक 24 से 25 जून तक आयोजित हुई, जिसमें चीनी और मंच के 54 अफ्रीकी सदस्य देशों के मंत्री स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022