एफसीबी का प्रारंभिक ट्रायल संपन्न, खिलाड़ी अगले राउंड के लिए तैयार

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| नौसिखिया खिलाड़ियों के लिए देश का पहला स्वतंत्र क्रिकेट लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अपना प्रारंभिक ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

दिल्ली में पहला ट्रायल गुरुवार को करनैल सिंह स्टेडियम में हुआ, जहां बड़ी तादाद में प्रतिभागियों का चयन किया गया। यहां 8 अप्रैल तक यह ट्रायल चलेगा और श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

वहीं, नोएडा में यह ट्रायल 5 से 7 अप्रैल को जेबीएम ग्लोबल स्कूल (सेक्टर 132) और लखनऊ में 7 अप्रैल को पार्थ रिपब्लिक स्कूल, (लखनऊ-कानपुर हाईवे दरोगा खेड़ा) में चलाया जाएगा और खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

एफसीबी ने ऐसे सभी प्रतिभागियों को संपूर्ण क्रिकेट किट उपलब्ध कराया, जो अपने साथ क्रिकेट गियर या किट लाने में असमर्थ थे। इन प्रतिभागियों का चयन जाने-माने रणजी खिलाड़ियों और प्रमाणित कोचों की जूरी ने किया।

चयनित खिलाड़ियों को अगले राउंड (फेज 2 क्लिनिक्स) में प्रतियोगिता करने का अवसर मिलेगा जहां से राज्य स्तरीय क्रिकेट टीमों में शामिल करने के लिए प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुना जाएगा।

राज्य स्तरीय टीम में चयनित होने के बाद खिलाड़ियों को न सिर्फ किसी राष्ट्रीय स्टेडियम में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक प्लेटफॉर्म मिलेगा, बल्कि उन्हें प्रोफेशनलों और विशेषज्ञों से उपयुक्त प्रशिक्षण और कोचिंग भी दी जाएगी।

मुथैया मुरलीधरन, क्रिस गेल, जहीर खान और प्रवीण कुमार जैसे महान क्रिकेटर इन खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे। इसके सभी मैचों का प्रमुख स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। विजेता टीम को ऑस्ट्रेलिया में स्थानीय क्लब टूनार्मेंट खेलने का मौका मिलेगा।

ट्रायल के दौरान करनैल सिंह स्टेडियम में मौजूद रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने अपना अनुभव बताया, “इन युवाओं के जज्बे को देखना हमारे लिए महान अनुभव है। यह सफर तो अभी शुरू हुआ है और जल्द ही दुनिया भारत के इन नौसिखिया क्रिकेटरों की प्रतिभा से अवगत होगी। मैं इस मुहिम का हिस्सा बनकर गर्व करता हूं।”

पूर्व क्रिकेटर और एफसीबी के मेंटर जहीर खान ने कहा, “युवा खिलाड़ियों में प्रतिबद्धता, गंभीरता और समर्पण भाव देखकर ताज्जुब होता है। उन्होंने पूरे ट्रायल के दौरान जबर्दस्त जज्बा और उत्साह दिखाया है। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने शानदार कौशल और क्षमता प्रदर्शित किया जिन्हें देखकर लगा कि उन्हें इन युवा खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है।”

बॉलीवुड अभिनेता और एफसीबी के सह-संस्थापक सुनील शेट्टी ने कहा, “इस ट्रायल की घोषणा के बाद से ही हमने खिलाड़ियों में जबर्दस्त उत्साह देखा है। इस मुहिम से साबित हो गया कि देश के हर कोने में ऐसी असाधारण प्रतिभाओं की भरमार है जो बस सुनहरे अवसर का इंतजार कर रही है। मुझे भरोसा है कि एफसीबी न सिर्फ इन उत्साही खिलाड़ियों के लिए उचित प्लेटफॉर्म बनेगा बल्कि दर्शकों के लिए भी यह लीग एक ब्लॉकबस्टर मनोरंजन साबित होगा।”

एफसीबी के सह-संस्थापक जसमीत भाटिया ने भी इस बारे में अपने विचार रखे और कहा, “मैं कई बाधाएं पार कर यहां तक पहुंचे इन उत्साही युवा खिलाड़ियों और क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी को देखकर अत्यंत गर्वान्वित हूं। इन प्रतिभागियों के लिए प्रारंभिक ट्रायल निश्चित तौर पर एक बड़ा अवसर था। हमने जैसी अपेक्षा की थी, इनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों ने वाकई कड़ी मेहनत की और इस अवसर का लाभ उठाने के लिए गंभीर प्रयास किए। मैं उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं।”

एफसीबी के सह-संस्थापक मितेश शर्मा ने कहा, “पूरे ट्रायल हम इस बात से आश्वस्त रहे कि खिलाड़ियों को अपना लक्ष्य पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं, संपूर्ण सहयोग और उचित प्रशिक्षण दिया गया। हमें उम्मीद है कि सभी चयनित खिलाड़ी अगले राउंड के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा प्रदर्शित करेंगे और अपने राज्य को गौरवान्वित करेंगे।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022