एक के बाद एक हिट आपको जोखिम लेने देती है : आयुष्मान खुराना

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| अभिनेता आयुष्मान खुराना का कहना है कि एक के बाद एक फिल्मों की सफलता एक अभिनेता को और अधिक निडर और आत्मविश्वासी बनाता है और उन्हें जोखिम लेने की आजादी भी देता है। आयुष्मान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘बाला’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

उन्होंने कहा, “मुझे वैसे तो डर नहीं लगता, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप एक के बाद एक सफल फिल्में देते हैं, आपकी फिल्म के निर्माता आश्वस्त महसूस करते हैं कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस में अच्छी शुरुआत करेगी जिनमें मैं हूं।”

आयुष्मान ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि सफल फिल्मों का हिस्सा बनने के बाद, आप अधिक निडर और आत्मविश्वासी बन जाते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि आपके पिछले चुनाव सही साबित हुए हैं। ये आपको अधिक जोखिम लेने के लिए प्रेरित करती है।”

आयुष्मान की पिछली छह फिल्मों में से पांच ने अच्छा कारोबार किया है।

आयुष्मान ने मुंबई में मंगलवार को सह-कलाकार यामी गौतम के साथ ‘बाला’ के प्रचार के दौरान मीडिया संग बात की।

‘बाला’ की कहानी कानपुर में रहने वाले एक युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जो वक्त से पहले गंजेपन की समस्या का सामना करता है। फिल्म की कहानी आत्मविश्वास में कमी और गंजेपन के साथ आने वाली सामाजिक दबाव को बयां करती है।

फिल्म के ट्रेलर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, “मैं सोचता हूं कि आज के दर्शक वाकई में स्मार्ट हैं। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद उन्हें पता चल जाता है कि कौन सी फिल्म अच्छी है और कौन सी नहीं और इसी के अनुसार थिएटर्स में जाते हैं। मुझे खुशी है कि ‘बाला’ के ट्रेलर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और 7 नवंबर को लोगों को पता चलेगा कि फिल्म कितनी अच्छी है।”

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, यामी गौतम, जावेद जाफरी और सौरभ शुक्ला भी महत्वपूर्ण किरदारों में हैं।

अमर इससे पहले ‘स्त्री’ बना चुके हैं।

फिल्म 7 नवंबर को रिलीज होगी।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022