बैतूल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र, मध्य प्रदेश: वर्तमान सांसद, उम्मीदवार, मतदान तिथि और चुनाव परिणाम

Follow न्यूज्ड On  

मध्य प्रदेश का बैतूल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एक बार फिर से नया सांसद चुनने को तैयार है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ज्योति धुर्वे ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय शाह को पराजित किया था। इस बार बीजेपी ने दुर्गादास उइके को 2019 के रण में उतारा है, जहां उन्हें टक्कर देने के लिए रामू टेकाम कांग्रेस खेमे से उतरे हैं।

बैतूल लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 6 मई को मतदान हुए।

बैतूल लोकसभा सीट का इतिहास

बैतूल लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1951 में हुआ। पहले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली। 1967 और 1971 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की। 1977 के चुनाव में यह सीट कांग्रेस के साथ निकल गई और भारतीय लोकदल ने पहली बार यहां पर जीत हासिल की। हालांकि 1980 में कांग्रेस ने यहां पर वापसी की और गुफरान आजम यहां के सांसद बने। इसके अगले चुनाव 1984 में भी कांग्रेस को जीत मिली। बीजेपी ने पहली बार यहां पर जीत 1989 में हासिल की। आरिफ बेग ने कांग्रेस के असलम शेरखान को हराकर यहां पर बीजेपी को पहली जीत दिलाई।

इसके अगले चुनाव 1991 में असलम शेरखान ने 1989 की हार का बदला लिया। उन्होंने इस चुनाव में आरिफ बेग को मात दे दी। 1996 में बीजेपी ने यहां पर फिर वापसी की और विजय कुमार खंडेलवाल यहां के सांसद बने। 1996 में यहां पर वापसी करने के बाद से ही यह सीट बीजेपी के पास है। विजय कुमार खंडेलवाल ने 1996, 1998, 1999 और 2004 के चुनाव में जीत दर्ज की। विजय कुमार के निधन के बाद 2008 में यहां पर उपचुनाव हुआ। उपचुनाव में विजय कुमार खंडेलवाल के बेटे हेमंत खंडेलवाल जीतकर यहां के सांसद बने। परिसीमन के बाद 2009 में यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हो गई। 2009 में बीजेपी ने यहां से ज्योति धुर्वे को उतारा, तब से वो यहां की सांसद हैं।

बैतूल संसदीय सीट का समीकरण

बैतूल सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं। जिसमें मुलताई, घोड़ाडोंगरी, आमला, भैंसदेही, बैतूल, हरदा, टिमरनी और हरसूद विधानसभा शामिल हैं। इन 8 विधानसभा सीटों में से वर्तमान में 4 पर कांग्रेस और 4 पर भाजपा का कब्जा है।

निवर्तमान सांसद: ज्योति धुर्वे

लोकसभा चुनाव 2014

ज्योति धुर्वे, भाजपा – 6,43,651
अजय शाह, कांग्रेस – 3,15,037

2019 लोकसभा चुनाव के लिए प्रमुख उम्मीदवार

  • दुर्गादास उइके, भाजपा
  • रामू टेकाम, कांग्रेस

पांचवें चरण के चुनाव लिए महत्वपूर्ण तिथियां

अधिसूचना  जारी 10 अप्रैल
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल
नामांकन पत्र की जांच 20 अप्रैल
नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल
मतदान की तारीख 6 मई
मतगणना की तारीख 23 मई

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022