एनबीए अकादमी इंडिया के लिए 6 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)| नेशनल बास्केटबॉल एसोनसिएशन (एनबीए) ने शुक्रवार को एसीजी-एनबीएल जम्प प्रोग्राम से 6 होनहार खिलाड़ियों के चयन की घोषणा की। इन खिलाड़ियों को एनबीएल अकादमी इंडिया में ट्रेनिंग और स्कॉलरशिप मिलेगी।

एसीजी-एनबीए जम्प भारत का पहला राष्ट्रीय स्तर का बास्केटबॉल टैलेंट सर्च प्रोग्राम है और इसका नेशनल फाइनल एक मई को आयोजित हुआ।

2019 एसीजी-एनबीए जम्प नेशनल फाइनल्स के साथ ही प्रतिभाओं के चयन का सिलसिला समाप्त हुआ। इन खिलाड़ियों को जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप के आधार पर हुई चयन प्रक्रिया के बाद नेशनल फाइनल्स के लिए बुलाया गया था।

इस टैलेंट हंट प्रोग्राम के लिए टीवी, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए अपनी वीडियो इंट्री भेजने को कहा गया था। इन खिलाड़ियों को अपने वीडियो में अपना बास्केटबॉल स्किल, एथलेटिक एबिलिटी और एटीट्यूड दिखाना था।

राष्ट्रीय स्तर पर हुए स्काउटिंग प्रोग्राम के बाद शीर्ष 50 खिलाड़ियों को एसीजी-एनबीए जम्प नेशनल फाइनल्स के लिए चुना गया। एसीजी चार साल के एनबीए का आधिकारिक पार्टनर है और भारत में बास्केटबॉल के विकास में लगातार अपना योगदान दे रहा है।

एनबीए चैम्पियन और साक्रामेंटो किंग्स के खिलाड़ी हैरिसन बार्नेस दो दिवसीय कैम्प के दौरान भारत में मौजूद रहे और उन्होंने सभी फाइनलिस्टों को अपनी बास्केटबॉल कला का परिचय दिया। बर्न्‍स ने द एनबीए अकादमी इंडिया के लिए नई प्रतिभाओं के चयन में भी भागीदारी निभाई।

इस प्रोग्राम के तहत चुने गए खिलाड़ी कुशल सिंह (उत्तर प्रदेश), जनंजय सिंह (चंडीगढ़), अरविंदर सिंह (पंजाब), जीतेंद्र कुमार शर्मा (राजस्थान), हानोस सिंह संधू (पंजाब) और विक्रांत घानघास (हरियाणा) हैं।

इस अवसर पर एसीजी के प्रबंध निदेशक करण सिंह ने कहा, ”यह देखकर अच्छा लग रहा है कि किस तरह एथलीट अच्छे खिलाड़ियों के रूप में तब्दील हुए हैं और इन्हें खेलने और प्रतिनिधित्व करने के बड़े मौके मिल रहे हैं। इस साल की सबसे खास बात यह है कि प्रतिभाओं का स्तर लगातार सुधरता हुआ दिखाई दे रहा है और अब इस खेल में उन शहरों और राज्यों के खिलाड़ी भी शिरकत करने लगे हैं, जहां से कभी कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता था।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022