टेस्ट क्रिकेट में स्टुअर्ट ब्रॉड के 500 विकेट पूरे, क्रेग ब्रेथवेट के नाम दर्ज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड

Follow न्यूज्ड On  

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल कर रिकॉर्डबुक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के आखिरी दिन गेंदबाजी करते हुए ब्रॉड ने कैरीबियन बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट को आउट कर यह मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही यह कारनामा दोहराने वाले वह इंग्लैंड के दूसरे और दुनिया के सातवें गेंदबाज बन गए हैं। 34 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 140वें टेस्ट मैच में यह ख़ास उपलब्धि हासिल की है।

स्टुअर्ट ब्रॉड ने साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ आने टेस्ट करियर का आगाज किया था। श्रीलंका के दिग्गज गेंदबज चामिंडा वास उनके पहले टेस्ट शिकार थे। स्टुअर्ड ब्रॉड के टेस्ट आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने अब तक 140 मैच की 258 पारियों में 28 की औसत से 500 विकेट चटकाए हैं। एक टेस्ट मैच में 121 रन देकर 11 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। एक पारी में उन्होंने अब तक 18 बार 5 या इससे अधिक विकेट चटकाए हैं।

ब्रेथवेट के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड

एक और मजेदार बात यह है कि स्टुअर्ड ब्रॉड के साथ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट के नाम भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, एक ही देश के किसी दो गेंदबाज का 500वां टेस्ट शिकार बनने वाले वह पहले क्रिकेटर बन गए हैं। साल 2017 के लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी ब्रेथवेट को ही आउट कर यह मुकाम हासिल किया था।

उल्लेखनीय है कि टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेना एक बड़ा मुकाम माना जाता है। अगर आप रिकॉर्ड बुक को खंगालेंगे तो पाएंगे कि ब्रॉड से पहले दुनिया के सिर्फ 6 गेंदबाजों ने ही इस उपलब्धि का हासिल किया है। मुथैया मुरलीधरन ने 800, शेन वॉर्न ने 708, अनिल कुंबले ने 619, जेम्स एंडरसन ने 589, ग्लेन मैक्ग्रा ने 563 और कर्टनी वॉल्स 519 विकेट हासिल किए हैं। टेस्ट में सबसे पहले 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्स के नाम दर्ज है।

This post was last modified on July 28, 2020 5:16 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022