EPFO Launches New Facility: नई सुविधा में पीएफ भुगतान और स्थानांतरण को बनाया जाएगा आसान

Follow न्यूज्ड On  

रोजगार और श्रम मंत्रालय में सचिव के रूप में अपना पद ग्रहण करते ही श्री अपूर्वा चंद्रा, पीएफ (Provident Funds) से संबंधित दो उत्कृष्ट सुविधाओं का शुभारंभ किया है। बता दें कि श्री अपूर्व चंद्र जी ने 1 अक्टूबर, 2020 को रोजगार और श्रम मंत्रालय में सचिव का पद संभाला था। उन्होंने सबसे पहले उमंग ऐप पर योजना प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की है।

अब 9 अक्टूबर 2020 को, ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) से छूट प्राप्त ट्रस्टों के लिए एक जबरदस्त सुविधा शुरू की, जो छूट वाले प्रतिष्ठानों को एक शानदार सुविधा प्रदान करता है। इससे पीएफ (Provident Funds) के सदस्यों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

ईपीएफओ और एमपी अधिनियम 1952 की धारा 17 के तहत ईपीएफओ से मुक्त किए गए पीएफ ट्रस्टों को पूर्ववर्ती पीएफ ट्रस्ट कहा जाता है। देश में कुल 1500 से अधिक छूट प्राप्त पीएफ ट्रस्ट मौजूद हैं। इन ट्रस्टों में, कर्मचारियों का पैसा ईपीएफओ ​के पास जमा नहीं है। और कंपनी के पास जमा है।

इसमें कर्मचारियों को ईपीएफओ द्वारा दिए गए सभी लाभ मिलते हैं। जैसे योजना की ब्याज दर और अन्य लाभ। लेकिन छूट वाले संगठन के कर्मचारियों को ईपीएफओ की ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं मिलता है। क्योंकि उनका पीएफ का पैसा कंपनी के पास जमा होता है।

यदि आपको भी ट्रांसफर करना है तो आपको आवेदन को छूट प्राप्त संस्थान / कंपनी के मानव संसाधन विभाग में जमा करना होगा! क्योंकि अनएक्सपेक्टेड पीएफ को एग्जम्प्टेड पीएफ से ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। ऐसे में छूट प्राप्त संगठन को हर दिन कई हस्तांतरण दावे प्राप्त होते हैं। और मानव संसाधन विभाग को प्रत्येक कर्मचारी का डेटा अपलोड करना पड़ता है और ईपीएफओ को भुगतान करना पड़ता है, जिसमें लंबा समय लगता है।

बता दें कि इस नई सुविधा से अनएक्सपेक्टेड पीएफ ट्रांसफर में आसानी होगी और इससे कंपनियों का समय भी बचेगा। ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के पीएफ ट्रांसफर करने में कम समय लगेगा और उनके पास छूट से ज्यादा अनएक्सपेक्टेड पीएफ ट्रांसफर करने की सुविधा होगी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022