एटा : पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोडे़ का शव, ऑनर किलिंग की आशंका

Follow न्यूज्ड On  

प्यार को आज भी हमारे समाज में खुले तौर पर नहीं अपनाया जाता। इज्जत के नाम पर लोग आज भी अपनों की बलि चढ़ाने से नहीं चूकते। एटा से एक ऐसा ही दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां नयागांव थाना क्षेत्र के लाडमपुर कटारा गांव में आम के पेड़ पर प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

खबरों के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने आम के पेड़ से प्रेमी-प्रेमिका का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इलाके की पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार कायमपुर नंदपुर बेलमाई गांव निवासी 22 वर्षीय सत्यप्रकाश के बीच प्रेम संबंध थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसके चलते दोनों 15 दिन पहले घर छोड़कर चले गए थे। युवक के परिजनों का आरोप है कि शादी कराने के बहाने दोनों को बुलाया गया। सोमवार देर रात दोनों की हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह लाडमपुर कटारा गांव के बाहर पेड़ पर दोनों के शव लटके मिले तो लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

मृत अवस्था में पाए गए प्रेमी युगल की पहचान पुलिस ने उनके बैग में मिले आधार कार्ड के आधार पर की। प्रेमी प्रेमिका की हत्या के साथ ही ऑनर किलिंग की भी संभावना व्यक्त की जा रही है। मृतक सत्यप्रकाश सकीट थाना क्षेत्र के कायमपुर बेलमाई गांव का रहने वाला था, जबकि लड़की मंजू लाडमपुर कटारा गांव की रहने वाली थी।

युवती के परिजन फरार

प्रेमी-प्रेमिका के शव मिलने के बाद युवती के परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हैं, जिसके चलते ऑनर किलिंग की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की बात कह रही है।

लड़की के चचेरे भाई सुदीप ने बताया कि खबर मिलने पर जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि मृतका मेरे चाचा की बेटी है। चाचा घर पर नहीं है और चाची भी गायब हैं। अभी वह 10 दिन पहले ही मामा के यहां से लौटी थी। लड़का कौन है यह मुझे नहीं पता।

एएसपी संजय कुमार ने बताया कि दो बॉडी पेड़ से लटकी हुई मिली है। लड़के की उम्र 22 साल और लड़की की उम्र 20 साल के करीब है अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा कि यह आत्महत्या है या ऑनर किलिंग।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022