एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन : भारतीयों में श्रीनू, सूर्या बने विजेता

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 20 अक्टूबर, (आईएएनएस)| राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडेयम से रविवार को फ्लैग ऑफ हुई एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में भारतीय खिलाड़ियों में पुरुष वर्ग में श्रीनू बुगाठा और महिला वर्ग में एल. सूर्या ने जीत दर्ज की। कोई भी भारतीय हालांकि कोर्स रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया। महिला वर्ग में कोर्स रिकॉर्ड सूर्या के ही नाम है जो उन्होंने 2017 में स्थापित किया था।

पुरुष वर्ग में आंध्र प्रदेश के श्रीनू ने एक घंटे चार मिनट 33 सेकेंड में रेस पूरी की। श्रीनू ने शुरुआत अच्छी की। उन्होंने पहले पांच किलोमीटर पांच मिनट 15 सेकेंड में पूरे किए। इसके बाद से वह धीरे-धीरे अपनी गति खो रहे थे, हालांकि वह किसी तरह पहले स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

रेस के बाद उन्होंने कहा, “आखिरी 4-5 किलोमीटर में पीछे रह गया इसलिए अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाया। मैंने अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को पीेछे करने के बारे में सोचा ही नहीं था। वह शुरुआत से काफी आगे थे। मैंने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन अंत में आते-आते पिछड़ गया। रेस थोड़ी और जल्दी शुरू होती तो समय अच्छा निकाला जा सकता था।”

दूसरे स्थान पर सुरेश पटेल रहे। सुरेश ने एक घंटे चार मिनट 57 सेकेंड में रेस पूरी की। तीसरा स्थान पहली बार हाफ मैराथन में उतरे हर्षद महात्रे के नाम रहा। उन्होंने एक घंटे पांच मिनट 12 सेकेंड का समय निकाला।

महिला वर्ग में सूर्या एक घंटे 12 मिनट 49 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल करने में सफल रहीं। सूर्या ने 2017 में एक घंटे 10 मिनट एक सेकेंड में रेस पूरी कर कोर्स रिकॉर्ड बनाया था।

रेस के बाद उन्होंने कहा, “नेशनल खेल कर आई। वहां से थोड़ी थकान हुई। थोड़ी प्रैक्टिस भी टूट गई इसलिए थोड़ा समय बिगड़ गया। कोशिश पूरी की थी। मुझे हालांकि आज यहां दौड़ना अच्छा लगा।”

दूसरे स्थान पर पारुल चौधरी रहीं। शुरुआत में सूर्या के साथ-साथ ही दौड़ रहीं पारूल बीच में पीछे रहे गईं और फिर वो बराबरी नहीं कर पाईं। उन्होंने एक घंटे 13 मिनट 55 सेकेंड में रेस पूरी की।

उन्होंने कहा, “मेरी कोशिश सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने की थी। मैंने सोचा था कि मुझे ज्यादा देर तक सूर्या दीदी के साथ जाना है। 15 दिन में दो इवेंट में हिस्सा लेने से रिकवरी नहीं हो पाती। नेशनल के बाद घर पर ही थी आराम कर रही थी।”

तीसरे स्थान पर चिंता यादव रहीं। चिंता ने बीते साल जो समय निकाला था उसमें उन्होंने छह मिनट का इजाफा किया। चिंता ने एक घंटे 15 मिनट 28 सेकेंड का समय निकाला। यह उनकी दूसरी हाफ मैराथन थी। यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी है।

आईएएएफ की गोल्ड लेवल की इस मैराथन में कुल 40, 000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अलग-अलग रेसों में हिस्सा लिया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022