श्रीगंगानगर : कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में गहलोत सरकार को ठहराया जिम्मेदार

Follow न्यूज्ड On  

हम अक्सर सुनते आए हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और ये देश के बड़े हिस्से की रोजी-रोटी का साधन भी है। लेकिन आज देश के अन्नदाता की हालत इस कदर खस्ता है कि किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। जब चुनावों का दौर आता है तो अक्सर देखा गया है कि किसानों की समस्याएं सुलझाने और उनकी कर्ज माफी को लेकर हर पार्टी बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में तो आ जाती है, लेकिन सत्ता में आते ही किसानों की समस्याएं भूलने लग जाती है।

राजस्थान में एक किसान की आत्महत्या दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस के सत्ता में आते ही गहलोत सरकार ने किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी थी। लेकिन राजस्थान के श्रीगंगानगर के एक किसान की आत्महत्या करने के मामले ने सरकार की पोल खोल के रख दी है। गंगानगर के सांसद ने इस मसले को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सामने उठाया है।

खबरों के अनुसार श्रीगंगानगर में ठकरी गांव के निवासी सोहनलाल मेघवाल ने अपने सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया है। किसान ने दो पन्नों के सुसाइड नोट में गहलोत सरकार पर कर्ज माफी का वादा पूरा न करने का आरोप लगाया है।

एनडीटीवी के मुताबिक, सोहनलाल ने खुदकुशी करने से पहले फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसके बाद उसके पड़ोसियों को इस बात का पता चल सका कि वो खुदकुशी करने वाला है। लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। जब तक आस पड़ोस के लोग उसके घर पहुंचे उससे पहले ही उसने जहर खा लिया था।

गौरतलब है कि पुलिस ने किसान के सुसाइड नोट की सोमवार तक पुष्टि नहीं की थी। लेकिन, जब सांसद निहालचंद ने मामला उठाया, तो पुलिस ने सुसाइड नोट की बरामदगी स्वीकारी। हालांकि, पुलिस ने अब भी सुसाइड नोट में किसान की राइटिंग की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि एक्सपर्ट से हैंडराइटिंग की जांच करवाई जा रही है।

इमोशनल संदेश दिया वीडियो में

बैंक के कर्ज से परेशान किसान ने वीडियो के जरिए गहलोत सरकार को इमोशनल संदेश देते हुए कहा, ‘मैं खुद को मार रहा हूं। लेकिन मैं गहलोत सरकार से गुजारिश करता हूं कि वो किसानों की परेशानियों को समझे और उनका कर्ज चुकाए। अगर मैंने कुछ गलत किया है तो मैं अपने परिवार से भी माफी मांगना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मेरी मौत के बाद हमारे गांव में फिर से एकता होगी।’

सचिन पायलट का बयान

इस पूरे मामले पर डिप्टी सीएम सचिन पायल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इस घटना का हमें पछतावा है। मुझे अभी तक जो भी जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, उस शख्स (किसान) पर कोई कर्जा नहीं था। राज्य में किसानों के बेहतर भविष्य के लिए राजस्थान सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है  कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कर्ज माफी को मुद्दा बनाया था। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गहलोत सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान भी किया था। सीएम ने कहा था, ‘सहकारी बैंकों से लिया गया किसानों का पूरा अल्पकालीन कर्ज माफ होगा।’ सीएम की घोषणा के बाद कॉमर्शियल बैंकों से लिया गया 2 लाख रुपये तक का किसानों का कर्ज माफ किया जाना था। इससे प्रदेश सरकार पर लगभग 18 हजार करोड़ का अतिरिक्त भार आने की बात कही गई थी।

आपको बता दें कि, बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य में किसानों का उतना कर्ज माफ नहीं हुआ, जितना की ऐलान किया गया था। सिर्फ एक रेश्यो में ही कर्ज माफ किया गया, जो कि कर्ज के बोझ तले दबे किसानों के लिए ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022