FAU-G: फौजी गेम का क्या है सुशांत से कनेक्शन, सोशल मीडिया पर छीड़ी बहस

Follow न्यूज्ड On  

FAU-G: कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया चीन (China) का विरोध कर रही है। भारत ने भी अपने स्तर से चीन का विरोध किया है। भारत अब तक चीन के सैकड़ों ऐप बैन कर चुका है। उन्ही में शामिल था युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला गेमिंग ऐप पब जी (PUBG)।

भारत ने हाल ही में इस गेमिंग ऐप (Gamin App) को बैन किया है। इसी मौके का फायदा उठाते हुए भारत (India) ने अपना खुद का एक गेमिंग (Gaming) ऐप फौजी (FAU-G) लॉन्च करने का निर्णय लिया है। यह गेम (Game) पब जी (PUBG) से ही मिलता जुलता बताया जा रहा है।

बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इसके मेंटर बताए जा रहे हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ट्विट करके इस गेम के आने की जानकारी दी थी। भारतीय खेल उद्योग के जाने माने नाम विशाल गोंडल ने भी इस बात की जानकारी ट्वीटर के जरिए दी थी। इस गेम को बैंगलोर की एक कंपनी एन कोर (nCore Games) गेम्स बना रही है।

कुछ दिनों से यह गेम फिर चर्चा का विषय बना हुआ है। इसकी प्रमुख वजह हैं दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजूपत (Sushant Singh Rajput)। दरअसल कुछ दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर यह खबर चल रही है कि इस गेम का विचार सबसे पहले सुशांत सिंह राजूपत को आया था।

हालांकि एन कोर के मालिक विशाल गोंडल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बात सरासर गलत है। उनकी कंपनी ने भी अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया है कि “यह बयान सोशल मीडिया पर चल रहे रूमर्स को लेकरर जारी किया जा रहा है कि फैजी की अवधारणा दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की थी, जो की पूरी तरह से गलत और निराधार है।

आपको बता दें कि एन कोर की स्थापना साल 2019 में एक भारतीय उद्यमी विशाल गोंडल और दयानधी एमजी और कु अन्य लोगों द्वारा की गई थी, जो गेमिंग इंडस्ट्री में पिछले 20 सालों से हैं। इसमें 25 से अधिक प्रोग्रामर, कलाकार, परीक्षक, डिजाइनरों की टीम शामिल है।

जिन्होंने पास्ट में टॉप गेमिंग टाइटल्स पर काम किया है और फिलहाल FAU:G गेम को बना रहे हैं। FAU:G को nCore की टीम द्वारा डिजाइन (Design) और विकसित किया गया है। FAU:G से संबंधित सभी कॉपीराइट (Copyright) और बौद्धिक संपदा nCore के स्वामित्व में है।”

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022