फेसबुक ने भारत में एसबीएम के विस्तार को वीसी फंड सैफ पार्टनर्स के साथ करार किया

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के छोटे एवं मझोले व्यवसायों (एसबीएम) और उद्यमिता की वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए फेसबुक इंडिया ने गुरुवार को देश के अग्रणी वेंचर कैपिटल फंड्स में से एक सैफ पार्टनर्स के साथ भागीदारी की घोषणा की है, जो विभिन्न क्षेत्रों के दूरदर्शी उद्यमियों को सहयोग देकर ब्राण्ड्स की वृद्धि में मदद करने में निवेश करता है।

 यह भागीदारी फेसबुक के वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम का हिस्सा है, जोकि जून में लॉन्च की गई एक उद्योग-प्रथम पहल है, ताकि उभरते व्यवसायों को सही समय पर कुशलता एवं मार्गदर्शन प्रदान कर देश में एसबीएम की वृद्धि का पारिस्थितिक तंत्र बनाया जा सके।

केवल 5 महीने में ही वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम ने तीन वेंचर कैपिटल फंड्स के साथ गठबंधन किया है- साउस.वीसी, फायरसाइड वेंचर्स और अब सैफ पार्टनर्स। इन तीन वीसी फंड्स के साथ भागीदारी में फेसबुक ने 70 ब्राण्ड्स को उनकी वृद्धि की विभिन्न अवस्थाओं में कुशल बनाने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित किया है और संरक्षण दिया है।

वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम और सैफ पार्टनर्स के साथ हालिया भागीदारी के बारे में फेसबुक इंडिया की स्माल एंड मीडियम बिजनेसेस की निदेशक अर्चना वोहरा ने कहा, “एसबीएम के साथ हमारा व्यापक अनुभव कहता है कि मजबूत डिजिटल कुशलताएं और सही समय पर मार्गदर्शन तेजी से सफलता पाने और लाभ बढ़ाने में उनकी मदद कर सकता है। फेसबुक ने एसबीएम को लगातार अच्छे परिणाम दिये हैं और वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम तथा सैफ पार्टनर्स के साथ भागीदारी के माध्यम से हमने भारत में छोटे व्यवसायों और उद्यमिता की वृद्धि के लिये अपनी प्रतिबद्धता को गहन किया है। इस प्रोग्राम के परिणामस्वरूप विभिन्न उद्योगों के व्यवसायों ने अपनी वृद्धि की विभिन्न अवस्थाओं में सकारात्मक प्रभाव का अनुभव किया है और सैफ पार्टनर्स के हमारे साथ होने से यह प्रभाव विस्तृत होगा।”

सैफ पार्टनर्स भारत के अग्रणी वेंचर कैपिटल फंड्स में से एक है। विगत समय में यह मेकमायट्रिप, बुकमायशो, जस्टडायल डॉट कॉम और पेटीएम जैसे प्रसिद्ध ब्राण्ड्स में शुरूआती अवस्था का निवेशक रह चुका है।

सैफ पार्टनर्स के प्रबंध निदेशक दीपक गौर ने कहा, “हम युवा उपभोक्ता कंपनियों के लिए एक मंच निर्मित करने हेतु फेसबुक के साथ भागीदारी करते हुए रोमांचित हैं, ताकि वे फेसबुक के नेतृत्व और एक-दूसरे से सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों और फेसबुक की एप्स के परिवार पर विस्तार के लिये प्लेबुक से सीख सकें। हम मानते हैं कि वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर जैसे प्रोग्राम शुरूआती अवस्था की उपभोक्ता-केन्द्रित कंपनियों को आम गलतियों से बचने में लंबे समय तक मदद करेंगे और उन्हें सबसे क्षमतावान तरीके से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अपने ब्राण्ड की अलग पहचान बनाने में सक्षम बनाएंगे।”

सैफ पार्टनर्स से जुड़े 24 ब्राण्ड्स अब फेसबुक के वीसी ब्राण्ड इनक्युबैटर प्रोग्राम का हिस्सा बन चुके हैं। वे विभिन्न उद्योगों से आते हैं, जैसे ई-कॉमर्स, सीपीजी, ऑटो, शिक्षा, स्वास्थ्य, आदि और उनके नाम हैं, छायोस, स्पिनी, एयरब्लैक, पीबडी, स्कूडू और दमॉम्सको।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022