फेसबुक ने विवादित पी.आर. कंपनी से काम कराया : निवर्तमान कार्यकारी

Follow न्यूज्ड On  

सैन फ्रांसिस्को, 22 नवंबर (आईएएनएस)| फेसबुक के संचार एवं नीति विभाग के निवर्तमान प्रमुख इलियट शार्ज ने रिपब्लिकन के स्वामित्व वाली राजनीतिक कंसल्टेंसी और पी.आर. कंपनी ‘डिफाइनर्स पब्लिक अफेयर्स’ की सेवाएं लेने की पूरी जिम्मेदारी ली है। आरोप है कि इसे फेसबुक के विरोधियों की कमियों को उजागर करने के लिए लिया गया था। शार्ज ने एक ब्लॉग में कहा कि फेसबुक की विधि सलाहकार टीम मामले को समझने के लिए डिफाइनर्स के साथ अपने काम की समीक्षा कर रही है।

उन्होंने मंगलवार रात कहा, “हमने डिफाइनर्स को चुनाव के बाद अपने डीसी सलाहकारों में विविधिता लाने के प्रयास के तौर पर 2017 में काम पर रखा था। अन्य कंपनियों की तरह हमें अपनी पहुंच बढ़ानी थी।”

उन्होंने कहा कि फेसबुक ने रिपब्लिकन्स और डेमोक्रेट्स, दोनों दलों से जुड़ी कंपनियों को लिया था और डिफाइनर्स रिपब्लिकन के मान्यता प्राप्त कंपनी थी।

फेसबुक ने डिफाइनर्स को उसकी प्रैस वीडियो भेजने, सर्वेक्षण करने, दस्तावेज तैयार करने और संवाददाताओं से मिलने के लिए कहा था।

जनवरी में निवेशक और समाजसेवी जॉर्ज सोरोस ने दावोस में एक भाषण में फेसबुक पर हमला बोलते हुए उसे समाज के लिए खतरा बताया था।

फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग और मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने अब ब्रिटेन के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वैश्विक नीति और संचार के नए प्रमुख निक क्लेग से संचार कंसल्टेंट के साथ सारे काम की समीक्षा करने के लिए कहा है।

डिफाइनर्स विवाद ने फेसबुक के निवेशकों को जुकरबर्ग पर कंपनी के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने का दबाव बढ़ाया जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022