फिलीपींस में 6.6 तीव्रता का भूकंप, 2 की मौत (लीड-1)

Follow न्यूज्ड On  

 मनीला, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)| फिलीपींस के कोताबातो प्रांत में आए मंगलवार को 6.6 तीव्रता के भूंकप में दो लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

  समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी व सीस्मोलॉजी (फिवोल्क्स) ने कहा कि भूकंप सुबह 9.04 बजे आया और इसका केंद्र तुलुनान शहर से करीब 25 किलोमीटर दक्षिणपूर्व में था।

यह दूसरा शक्तिशाली भूकंप है जिसने इस महीने मध्य मिनदानाओ क्षेत्र के प्रांत को हिला दिया है। तुलुनान कस्बा भी 16 अक्टूबर को क्षेत्र में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप का केंद्र था।

इंस्टीट्यूट ने कहा कि इस भूकंप से अब तक दर्जनों बड़े व छोटे झटके आए हैं, जिनकी तीव्रता 1.5 से 6.1 के बीच रही है।

शुरुआती भूकंप के एक घंटे के बाद इंस्टीट्यूट ने 6.1 तीव्रता का झटका रिकॉर्ड किया।

शक्तिशाली भूकंप के जोरदार झटके किदापावन, सारंगनी, दावाओ, कोरोनादाल, कागायान डे ऑरो, जनरल सांतोस, जामबोनगा और बुकिदनोन में महसूस किए गए।

प्रभावित प्रांतों के स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए और अपने घरों व इमारतों से बाहर आ गए।

अधिकारियों ने कहा कि भूकंप की वजह से बहुत से प्रभावित प्रांतों में बिजली आपूर्ति में कटौती हुई और बिजली के खंभे गिर गए।

उन्होंने कहा कि किदापावन के अस्पतालों में सुरक्षा के मद्देनजर मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाला गया।

भूकंप के झटकों की वजह से स्थानीय सरकारी इकाइयों को क्षेत्र में कक्षाओं व कार्य को निलंबित करना पड़ा।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022