फिलिप्स दिवाली पर लाया सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| इस दिवाली बाजार में एक ऐसा एलईडी डाउनलाइटर आया है, जिसे छत से लगाने या बदलने में किसी प्रकार की टूट-फूट की झंझट नहीं होगी, क्योंकि इसमें क्लिप की जगह चूड़ी लगाई गई है। इसे सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर कहा जाता है। मतलब यह सीलिंग सिक्योर यानी छत की सुरक्षा सुनिश्चत करता है। विश्व की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फिलिप्स ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर लांच किया है। उत्तर भारत के प्रमुख नगरों में फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर उपलब्ध है।

फिलिप्स लाइटिंग कंपनी सिग्निफाई के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुकांतो ऐच ने कहा कि भारत में ऐसे डाउनलाइटर की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही थी, जिससे छत को कोई नुकसान नहीं पहुंचे।

उन्होंने कहा, “हमारी कंपनी इस दिशा में काफी समय से इस दिशा में शोध कर रही थी। हमारी ग्राहक हितैषी सोच का ही नतीजा है कि इस नए प्रोडक्ट से छत की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। इसमें क्लिप की जगह चूड़ी का उपयोग किया गया है जिससे एलईडी बदलने में कोई परेशानी नहीं आएगी।”

सुकांतो ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि बहरहाल घरों में लगाने के फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर लांच किया गया, लेकिन बाद दफ्तरों के लिए इसका इस्तेमाल करने पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “इस डाउनलाइटर का डिजाइन इस ढंग से किया गया है कि कोई इसका नकल नहीं कर सकता है क्योंकि हमने इसका पेटेंट करवा रखा है और इस समय बाजार में यह अपने तरह का पहला प्रोडक्ट है। आगे भी इसमें हमारी किसी से प्रतिस्पर्धा नहीं रहेगी।”

सुकांतो ने कहा, “बहरहाल उत्तर भारत के बाजारों में इसे उतारा गया है, लेकिन धीरे-धीरे देश के अन्य भागों में भी इसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही, भारत के अलावा एशिया और अफ्रीका के देशों के बाजारों में भी हमारे इस उत्पाद की मांग आने वाले दिनों में देखने को मिल सकती है।”

उन्होंने कहा, “यह दिवाली पर हमारे ग्राहकों के लिए नई पेशकश है, क्योंकि यह सजावट के लिहाज से भी अच्छा है और कई रंगों में उपलब्ध है। उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। आगे ग्राहकों का जो सुझाव होगा उसपर हम अमल करेंगे।”

उन्होंने कहा कि इससे पहले फिलिप्स के टी-बल्ब को ग्राहकों ने काफी सराहा, जिसकी आज भी बाजार में काफी मांग है।

सुकांतो ने कहा, “फिलिप्स पिछले 90 साल से भारत में है और हर घर में फिलिप्स के लाइटिंग के उपकरण की खास पहचान बन चुकी है, क्योंकि हम अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बनाए रखते हैं। लाइटिंग के क्षेत्र में हम आज भी भारत में नंबर वन है और नए उत्पाद में हमारी किसी से स्पर्धा नहीं है।”

उन्होंने बताया कि फिलिप्स सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर को छत में लगाना आसान है। साथ ही इसमें, बदलने वाला एलईडी काट्रिज है। सबसे खास बात यह है कि यह लगातार अपनी चमक बिखेरता है और इसमें कोई दाग या धब्बा लगने की कोई संभावना नहीं है।

सीलिंग सिक्योर एलईडी डाउनलाइटर फिलहाल चार वाट, नौ वाट और 14 वाट के वैरिएंट और कई रंगों में उपलब्ध है। नौ वाट की इस एलईडी डाउनलाइटर की कीमत 450 रुपये है। इस पर दो साल की वारंटी भी है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022