Holi 2020: इस होली पर देखें ये पांच शानदार Bollywood मूवी

Follow न्यूज्ड On  

Holi 2020 भारत में होली (Holi) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। होली दो दिवसीय होती है। पहले दिन होलिका दहन किया जाता है। हिंदु पंचाग के अनुसार, हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की रात होलिका दहन की जाती है। जबकि दूसरे दिन रंगों वाली होली मनाई जाती है। इस दिन के लिए सब पूरे साल तैयारी करते हैं। बच्चों से लेकर बड़े सब इस त्यौहार का लुफ्त उठाते हैं। इस दिन सब गुलाल लगाकर होली का पर्व मनाते हैं। होली (Holi)के दिन लोग भांग की ठंडाई पीते हैं साथ ही अपने घर मिठाईयां बनाते हैं। इसमें गुझिया, मालपुआ समेत कई तरह के पकवान शामिल होते हैं। ये पर्व हिंदु धर्म में बहुत खास होता है।

हालांकि ऐसे बहुत से लोग हैं जो होली के दिन होली खेलना पसंद नहीं करते हैं लेकिन उन्हें होली का लुफ्त उठाने में मजा जरूर आता है। जो लोग होली नहीं खेलते हैं वे होली का आनंद उठाने के लिए फिल्म का सहारा लेते हैं। हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्मों हैं। जिन्हें होली के त्यौहार पर देखने में आनंद आता है। ऐसे कई लोग हैं जो होली के दिन ऐसी ही फिल्में देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो होली पर फिल्माई गई मूव देखना पसंद करते हैं तो हम यहां पर हम हिंदी सिनेमा की सबसे शानदार पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिनको देखकर आप होली का लुफ्त उठा सकते हैं।

शोले(Sholay) 1975

भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार शोले मूवी को होली के दिन देखा जा सकता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया भादूरी बच्चन समेत कई जाने-माने अभिनेता-अभिनेत्रियों ने काम किया है। इस फिल्म में होली को लेकर सबसे शानदार गाना है। ‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग जाते हैं।’

ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)2013

इसके अलावा आप होली के इस मौके पर रणबीर कपूर और दीपिका पादूकोण अभिनीत फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ देख सकते हैं। होली वाले दिन इस फिल्म को देखने के बहुत मजे हैं। इस फिल्म में ‘बलम पिचकारी’ गाना होली को लेकर फिल्माया बहुत पॉपुलर गाना है। अगर आप होली नहीं खेलना पसंद करते हैं, तो आपके लिए यह फिल्म एक बेहतर ऑप्शन है।

मोहब्बतें (Mohabbatein) 2000

होली के त्यौहार पर फिल्म देखने की बात की जाए तो ‘मोहब्बतें’ फिल्म का नाम कौन भूल सकता है। इस फिल्म में मेन लीड रोल में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ बच्चन समेत कई अभिनेताओं और अभिनेत्री ने काम किया है। इस फिल्म को देखकर आप होली का भरभूर आनंद उठा सकता है। इस फिल्म में भी होली पर गाना फिल्माया गया है।

पद्मावत (Padmaavat) 2018

इसके अलावा आप होली के मौके पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर अभिनीत मूवी ‘पद्मावत’देख सकते हैं। यह फिल्म को देखकर भी आप होली के दिन का आनंद उठा सकते हैं।

डर (Darr)1993

बालीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की सबसे शानदार और सुपरहिट फिल्मों में गिनी जाने वाले ‘डर’ मूवी होली के दिन देखने का अपना अलग मजा है। इस फिल्म में जूही चावला और सनी देओल ने भी शानदार काम किया है। होली पर इस फिल्म को देखने का शानदार ऑप्शन है।


Holi 2020 Mehndi Designs: होली पर इन लेटेस्ट डिजाइनों से लगाएं अपने हाथों पर मेहंदी, यहां देखें मेहंदी के सभी स्पेशल डिजाइन

Delhi Metro Holi Timings: होली पर बंद रहेंगी सभी मेट्रो लाइन, जाने कितने बजे से शुरु होगी सर्विस

This post was last modified on March 9, 2020 7:01 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022