फोरसाइट ग्रुप इंटरनेशनल भारत में करेगी 50 करोड़ डॉलर का निवेश

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)| लंदन आधारित शिपिंग-टू-रीटेलिंग कंपनी फोरसाइट ग्रुप इंटरनेशनल ने भारत में आफशोर ड्रिलिंग, शिपिंग, पोर्ट एवं एलएनजी क्षेत्रों में 50 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी भारत में दीर्घकालिक विकास के परिप्रेक्ष्य के साथ कई क्षेत्रों में निवेश करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले तीन सालों में तीन नए साइबर आफशोर रिग्स के अधिग्रहण के लिए आफशोर ड्रिलिंग डिविजन में 60 करोड़ डॉलर का निवेश किया गया। इनमें से दो – विवेकानंद 1 और विवेकानंद 2 साल 2016 से ओएनजीसी में काम कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि विवेकानंद 1 को 2017 में सर्वश्रेष्ठ रिग का पुरस्कार भी मिला है। तीसरे रिंग को अगले साल जनवरी में डिलीवर किया जाएगा, यह 2019 के मार्च से आबूधाबी नेशनल ऑयल कंपनी के साथ काम करेगा।

कंपनी ने कहा कि शिपिंग डिविजन के लिए विस्तार योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है और 2018 में जिस वीएलसीसी का अधिग्रहण किया गया था, उसे बड़ी तेल कंपनियों के साथ सफलतापूर्वक चार्टर्ड किया जा चुका है।

कंपनी ने भारत में कच्चे तेल की मांग एवं आयात पर निर्भरता को देखते हुए 2019 में 5 और वीएलसीसी अधिग्रहीत करने का फैसला लिया है। सरकार की सागरमाला परियोजना के अनुरूप ग्रुप ने शिपिंग के अलावा देश के 7500 किलोमीटर के तट पर तटीय शिपिंग के लिए देश में एलएनजी और बंदरगाहों के विकास हेतु 25 करोड़ डॉलर के निवेश का फैसला लिया है। इससे देश की सड़कों पर दबाव एवं यातायात कम होगा तथा कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी।

बयान में कहा गया कि समूह ने मुंबई स्थित अपने भारतीय मुख्यालय को सशक्त बनाया है। एलएनजी और पोर्ट का नेतृत्व करने वाली टीम हीतेन्द्र सोलंकी की निगरानी में काम करेगी जो एलएनजी और पोर्ट्स के लिए भारत के प्रमुख हैं।

फोरसाईट ग्रुप इंटरनेशनल के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष रवि के मेहरोत्रा ने कहा, “एक भारतीय होने के नाते अपने देश के विकास में निवेश से अच्छी कोई और भावना नहीं हो सकती। आजादी से पहले से ही हमारे देश में एलएनजी एवं बंदरगाह क्षेत्रों में अपार संभावनाएं रहीं हैं। इससे पहले हमने साइबर रिग्स में लगभग 35 करोड़ डॉलर का निवेश किया था, जो ओएनजीसी के साथ काम कर रहा है। इसी तरह पेवर्स इंग्लैण्ड ब्रांडेड रीटेल (पेवर्स लिमिटेड यूके के साथ समूह का संयुक्त उद्यम) में 3 करोड़ डॉलर का निवेश किया था। इस निवेश के बाद भारत हमारे विश्वस्तरीय संचालन में 44 फीसदी तक का योगदान देगा और 2025 तक हमें 55 फीसदी वृद्धि की उम्मीद है।”

उन्होंने कहा, “हमारे अनुमान के मुताबिक 2084 तक कंपनी 50 अरब डॉलर की अन्तर्राष्ट्रीय कंपनी बन जाएगी।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022