गांधी और गोडसे के भारत में से एक को चुनना है : राहुल

Follow न्यूज्ड On  

 नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)| अगले महीने शुरू होनेवाले लोकसभा चुनाव को कांग्रेस की समावेशपूर्ण विचारधारा और नरेंद्र मोदी व आरएसएस की नफरत व डर फैलानेवाली विचारधारा के बीच लड़ाई बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि इस चुनाव में लोगों को महात्मा गांधी के भारत और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के भारत में से एक को चुनने का मौका है।

  उन्होंने वादा किया कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर देश के सभी गरीबों के लिए न्यूनतम आय गारंटी योजना लाई जाएगी।

यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने मोदी को ‘डरपोक’ बताया और कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही बेरोजगारी और कृषि संकट की दोहरी चुनौती से निपट सकती है।

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी के भारत और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे के भारत में से एक को चुनना है। देश के लोगों को यह दिखाना है कि उन्हें कौन-सा भारत पसंद है। लड़ाई मोदी-आरएसएस के नफरत व डराने वाली विचारधारा और कांग्रेस के प्यार, समावेशिता की विचारधारा के बीच है।”

यह बताते हुए कि मोदी सरकार देश की दो बड़ी चुनौतियों- बरोजगारी और कृषि संकट के लिए जिम्मेदार है, उन्होंने कहा, “कांग्रेस सत्ता में आने पर सभी गरीबों के लिए न्यूनतम आय सुनिश्चित करेगी।”

योजना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की न्यूनतम आय तय की जाएगी, जो एक मानक की तरह काम करेगी और जो इससे निचले स्तर पर होगा, उसे न्यूनतम आय मुहैया कराने की गारंटी दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “देश में कोई भी इंसान न्यूनतम आय स्तर से निचले पायदान पर नहीं रहेगा।”

राहुल ने कहा, “दुनिया में किसी भी देश ने इस योजना को नहीं आजमाया है, लेकिन हम इसे लागू करेंगे। हमने कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में किसान ऋणमाफी का वादा किया और सत्ता में आने के दो दिन बाद ही इसे पूरा किया। यह केवल कांग्रेस कर सकती है।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022