गौतमबुद्ध नगर में दो जगहों पर 9 संक्रमित मिले, नोएडा की सुपरटेक सोसायटी सील

Follow न्यूज्ड On  

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के मिलने का सिलसिला तमाम एहतितायती इंतजामों के बाद भी नहीं थम रहा है। बुधवार को दादरी तहसील क्षेत्रांर्गत आने वाले दो गांव और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसायटी में 8 और नोएडा सेक्टर-94 स्थित सुपरटेक सोसाइटी में एक कोरोना संक्रमित मिला है। सुपरटेक सहित दादरी तहसील के सभी संबंधित इलाकों को 3 अप्रैल, 2020 रात 10 बजे तक के लिए सील कर दिया गया है।

गुरुवार को यह जानकारी दादरी के उप-जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार राय ने अधिकृत बयान में दी। बयान के मुताबिक, “सेक्टर 94 नोएडा स्थित सुपरटेक सोसायटी में मिले कोरोना संक्रमित है। संक्रमित टी-सीवी-9 के एफ ब्लाक स्थित एक फ्लैट में रहते हैं।”

कोरोना संक्रमित के मिलने की खबर से सोसाएटी में हड़कंप मच गया। सूचना पाते ही जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की टीमें पहुंच गयीं। जिला प्रशासन ने सोसाएटी को सील कर दिया। सोसाइटी के आसपास के इलाके को भी एहतियातन सील कर दिया गया है। दादरी के उप जिला मजिस्ट्रेट राजीव कुमार राय के मुताबिक, “सुपरटाइक सोसाइटी और उसके आसपास का इलाका फिलहाल 3 अप्रैल यानि शुक्रवार रात 10 बजे तक को अस्थाई रूप से सील रहेगा।”

उन्होंने आगे बताया, “स्वास्थ्य विभाग की टीमों को दादरी तहसील इलाके में कुछ स्थान पर 8 अन्य कोरोना संक्रमित भी मिले हैं। इन सभी को तत्काल ही स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपनी निगरानी में ले लिया। ताकि इनमें मौजूद संक्रमण, अन्य स्वस्थ लोगों में फैलने से बचाया जा सके। यह आठ मामले भी बुधवार यानि 1 अप्रैल 2020 को ही नजर में आये थे। एहतियातन प्रभावित इलाके को भी 3 अप्रैल 2020 रात 10 बजे तक के लिए अस्थाई रूप से सील कर दिया गया।”

जानकारी के मुताबिक तहसील दादरी क्षेत्रांर्गत जिन जिन इलाकों में ये आठ कोरोना संक्रमित मिले हैं, उनमें, सेक्टर-22 नोएडा के चौड़ा गांव, पतवाड़ी गांव, ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी-2 (पालम ओलंपिया) शामिल हैं।


कोरोना: मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन के 25 कर्मचारी क्वारंटाइन में, नोएडा की कंपनी से है कनेक्शन

This post was last modified on April 2, 2020 3:43 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022