गिरफ्तार आईपीएस को लेकर मुकुल रॉय के घर पहुंची सीबीआई

Follow न्यूज्ड On  

 कोलकाता, 29 सितंबर (आईएएनएस)| नारदा स्टिंग फूटेज की जांच के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी गिरफ्तार आईपीएस एस.एम.एच. मिर्जा के साथ दक्षिण कोलकाता स्थित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मुकुल रॉय के आवास पहुंचे।

  सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि एल्गिन रोड स्थित रॉय के तीसरे माले के फ्लैट पर वीडियोग्राफी के लिए मिर्जा को ले जाया गया। एक फूटेज में गिरफ्तार आईपीएस को किसी के साथ फोन पर बात करते हुए देखा गया, जिसमें वह आश्वासन देते दिखाई दे रहे हैं कि सही जगह पर 1.70 करोड़ रुपये की राशि जमा करा दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रॉय से फ्लैट में आने को लेकर पहले की इजाजत ले ली थी। उन्होंने आगे कहा कि जब मिर्जा को वहां लाया गया तब रॉय वहां मौजूद थे और उन्होंने जांच में पूरा सहयोग दिया।

अधिकारी ने मीडिया से कहा, “रॉय मौजूद रहे। वह सहयोग कर रहे थे। हम उनकी इजाजत मिलने के बाद ही यहां आए।”

स्टिंग फूटेज मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में रॉय को भी आरोपी बनाया गया है। इससे पहले सीबीआई अधिकारियों ने रॉय से ढाई घंटे पूछताछ की थी। इसके एक दिन बाद मिर्जा को भारी सुरक्षा के बीच अपार्टमेंट में लाया गया। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में पत्रकार और टीवी कैमरामैन मौजूद रहे।

मिर्जा को रॉय के साथ आमने-सामने बैठाया गया। सीबीआई वीडियोग्राफर ने मिर्जा के अपार्टमेंट परिसर में जाने से लेकर उसके फ्लैट तक के अंदर रहने तक की प्रत्येक हरकत को रिकॉर्ड किया।

सीबीआई अधिकारी ने बाहर खड़े मीडियाकर्मियों से कहा, “मिर्जा साहब द्वारा की गई पहचान के अनुसार वीडियोग्राफी की गई। उन्होंने दावा किया था, इस स्थान पर बहुत बड़ी नकदी का लेनदेन हुआ था।”

यह पूछे जाने पर कि क्या यह रकम 1.70 करोड़ रुपये थी? उन्होंने कहा, “यह बहुत बड़ी रकम थी।”

यह पूछे जाने पर कि मिर्जा को नकदी कैसे मिली? अधिकारी ने कहा, “इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।”

क्या मिर्जा ने यह दावा किया है कि उसने यह रकम रॉय को दी थी? अधिकारी ने कहा, “आरोप-प्रत्यारोप दोनों तरफ से हैं।”

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022