गंगा के राजनीतिक इस्तेमाल के लिए अग्रवाल समाज ने मोदी की निंदा की

Follow न्यूज्ड On  

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)| अग्रवाल समाज ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर गंगा नदी के मुद्दे को राजनीतिक मकसद के लिए इस्तेमाल करने और पिछले चार वर्षो में पवित्र नदी की सफाई के वादे को पूरा नहीं करने को लेकर निशाना साधा। मोदी को लिखे एक पत्र में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (एबीएएस) की राष्ट्रीय सचिव सुमन आर. अग्रवाल ने कहा कि गांगा के लिए 111 दिनों का लंबा उपवास रखने के बाद नौ अक्टूबर को इंजीनियर से पर्यावरणविद् बने जी.डी. अग्रवाल का निधन हो गया।

अपने उपवास के दौरान, उन्होंने तीन बार मोदी को खत लिखा, लेकिन सरकार ने उन्हें जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। लेकिन अग्रवाल के निधन के बाद मोदी, सभी मंत्रियों और सरकार ने प्रकृति एवं पर्यावरण में उनके महान योगदान को लेकर ट्वीट किए।

अग्रवाल ने कहा, “अगर सरकार अग्रवाल के निधन को लेकर इतना ही दुखी है तो क्यों प्रधानमंत्री ने उनसे एक बार भी मुलाकात नहीं की और उनकी वास्तविक मांगों को क्यों नहीं स्वीकारा या कम के कम उनके किसी खत का तो जवाब देते? मोदी सरकार क्यों इस तरह का पाखंड और दोहरा चरित्र दिखा रही है।”

उन्होंने कहा कि दिवंगत जी.डी. अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने खत में विश्वास जताया था कि मोदी के 2014 में सत्ता संभालने के बाद गंगा की सफाई को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे, लेकिन उन्हें बाद में अहसास हुआ कि पिछले साढ़े चार साल में कुछ भी नहीं हुआ।

इन उम्मीदों को बल उस वक्त मिला, जब मोदी ने 2014 में अपने पूरे चुनावी एजेंडे को मां गंगा के मुद्दे पर केंद्रित कर दिया और कहा कि ‘न मैं आया हूं, न ही भेजा गया हूं : मुझे तो मां गंगा ने बुलाया है।’

सुमन ने अपने खत में कहा है, “क्यों मां गंगा ने 2014 में स्वघोषित बेटे नरेंद्र मोदी को सत्ता की चाबी देने के बाद दोबारा नहीं बुलाया? मोदी ने उसके बाद सिर्फ 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान गंगा मां को याद किया।”

इसके विपरीत दिवंगत अग्रवाल ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उनके कई उपवासों पर संज्ञान लिया और गंगा की खातिर एक बड़ी परियोजना में सभी गतिविधियों को बंद करवा दिया या रद्द कर दिया।

उन्होंने कहा कि 10 करोड़ की आबादी वाला अग्रवाल समुदाय पर्यावरणविद् के निधन पर खुद को अनाथ महसूस कर रहा है। उन्होंने चेताया कि वे इसे याद रखेंगे और 2019 चुनाव में अपनी भावनाओं का इजहार करेंगे।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022