गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ, 18 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के गोमती रिवरफ्रंट घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें सिंचाई विभाग के तत्कालीन एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रूप सिंह यादव, उनके जूनियर असिस्टेंट राज कुमार यादव, एक प्राइवेट फर्म के एडवाइजर बद्री श्रेष्ठ सहित एक और कंपनी के दो निदेशक – हिमांशु गुप्ता और कविश गुप्ता शामिल हैं।

चार्जशीट में प्राइवेट फर्म को भी शामिल किया गया है।

अखिलेश यादव की सरकार में इस परियोजना की शुरुआत की गई थी। इसके बाद मार्च, 2017 में योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद सीबीआई को इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए।

इसके बाद नवंबर, 2017 को औपचारिक रूप से इस मामले की जिम्मेदारी एजेंसी को दे दी गई। मार्च, 2018 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस संबंध में धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया।

सीबीआई ने कहा कि लखनऊ में बुधवार को यह चार्जशीट आपराधिक विश्वासघात, मूल्यवान सुरक्षा से धोखाधड़ी, धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी, अवैध संतुष्टि की मांग, लोक सेवक द्वारा आपराधिक कदाचार और भ्रष्टाचार अधिनियम की रोकथाम के आरोपों के तहत दाखिल की गई है।

सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया है कि अभियुक्तों ने गोमती में गिरने वाले नालों को रोकने के काम को देने में अनियमितता की और साथ ही एक प्राइवेट फर्म को यह काम सौंपने के लिए टेंडर की तारीख को भी दो बार बढ़ाया।

सीबीआई ने कहा, टेंडर की प्रक्रिया में तीन फर्म के होने की बाध्यता को पूरा करने के लिए आरोपियों ने एक अन्य फर्म के जाली दस्तावेज भी उपलब्ध कराए थे। फंड के आबंटन और अनुमोदन के बिना अभियुक्तों ने इस काम के लिए अनुबंध किया।

मामले में नामित अन्य लोगों के खिलाफ जांच अभी भी लंबित है। जांचकर्ताओं ने कहा है कि घोटाले के सही मूल्य और वित्तीय अनियमितता का पता पूरा विवरण मिलने के बाद ही चलेगा।

1,600 करोड़ रुपये की इस परियोजना में गोमती नदी में पानी के स्तर को बनाए रखने के लिए एक रबड़ डैम का निर्माण, एक स्टेडियम, 2,000 लोगों के लिए एक एम्पीथिएटर, बाइसाइकिल और जॉगिंग क्षेत्र, बच्चों के लिए खेलने की जगह और एक म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण शामिल हैं।

–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022