गोंडा एसिड हमले का आरोपी उप्र में मुठभेड़ में पकड़ा गया

Follow न्यूज्ड On  

गोंडा, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में तीन नाबालिग दलित लड़कियों पर एसिड फेंकने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये गिरफ्तारी मंगलवार रात को हुई।

आरोपी आशीष को हुजूरपुर इलाके में पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। वह मुठभेड़ के दौरान घायल भी हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र कुमार ने कहा, “तीन नाबालिग लड़कियों पर एक एसिड जैसा केमिकल फेंके जाने के बाद पारसपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच के दौरान, यह पाया गया कि एक व्यक्ति आशीष उर्फ छोटू आरोपी है। जाहिर तौर पर वह सबसे बड़ी लड़की से दोस्ती करना चाहता था लेकिन उसने मना कर दिया था।”

उन्होंने कहा, “पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और देर रात उसे मोटरसाइकिल पर देखा गया। पुलिस की जीप देखते ही उसकी बाइक फिसल गई और उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी को पकड़ लिया। उसके पैर में गोली लगी है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।”

आरोपी की बाइक को जब्त कर लिया गया है और उसके कब्जे से एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को निर्देश दिया था कि अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और लड़कियों को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और उचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।

एसिड हमले में झुलसी 17, 12 और 7 वर्ष की आयु की तीन नाबालिग बहनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

एसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा, “लड़कियों की हालत स्थिर है। एक 30 प्रतिशत झुलसी है, जबकि अन्य दो 20 प्रतिशत और सात प्रतिशत झुलसी हैं। डॉक्टर इस बात की जांच कर रहे हैं कि हमले में किस केमिकल का इस्तेमाल किया गया था।”

लड़कियों पर केमिकल तब फेंका गया था, जब वे छत पर सो रही थीं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022