ग्वालियर : कोरोना के कारण एलएनआईपीई में रिफ्रेशर कोर्स स्थगित, जिम बंद

Follow न्यूज्ड On  

ग्वालियर, 14 मार्च 2020 (आईएएनएस)| कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर यहां स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान (एलएनआईपीई) ने अपने सभी रिफ्रेशर कोर्स स्थगित कर दिए हैं और जिम भी बंद कर दिए हैं। संस्थान ने एक एडवायजरी जारी कर छात्रों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों को इस घातक वायरस से बचने के लिए एहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी है। एलएनआईपीई (डीम्ड विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रो. दिलीप कुमार डुरेहा ने जारी एडवायजरी में कहा है, “कोरोनावायरस को लेकर भ्रम न फैलाएं, न ही इसे बतौर सनसनी लें। इससे लड़ने के लिए सावधानी-सतर्कता बरतें। बचाव के उपायों पर गंभीरता से अमल करें।”

उन्होंने कहा, “आगामी आदेश तक जम्मू एवं कश्मीर के शिक्षकों के अलावा अन्य सभी रिफ्रेशर कोर्स आगामी आदेशों तक स्थगित रहेंगे। विश्वविद्यालय परिसर में कोई भी रिफ्रेशर कोर्स आयोजित नहीं किया जाएगा। साथ ही विवि परिसर में ‘जिम’ भी बंद रखे जाएं।”

कुलपति ने छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए जारी एडवायजरी में कहा, “केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से नोबल कोरोनावायरस (कोविड-19) को लेकर दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं। हमें आपको इन्हीं दिशानिर्देशों को अमल में लाना है।”

एडवायजरी में कहा गया है, “परिसर स्थित हेल्थ सेंटर में डॉक्टरों के मौजूदगी की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। दवाओं का स्टॉक भी बढ़वाया गया है। विद्यार्थी स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को छिपाए नहीं, बल्कि तुरंत हॉस्टल वार्डेन या डॉक्टर से संपर्क करें। जरूरी न हो तो विवि परिसर से बाहर जाने, बाहर के खान-पान से भी खुद को बचाएं।”

कुलपति ने कहा है, “एलएनआईपीई के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए भी पर्याप्त संख्या में मास्क मंगाए गए हैं। रविवार तक ये मास्क वितरित करा दिए जाएंगे। हॉस्टल, मेस समेत सभी कार्यालयों में हैंड वॉश लगवाए गए हैं। अब अगर परिसर में किसी बात की जरूरत है तो वह है सावधानी बरतने की। खुद की और साथी की साफ-सफाई का ध्यान रखने की।”

इससे पहले कुलपति डुरेहा ने दोपहर में सभी वार्डन्स की बैठक बुलाई। उन्होंने परिसर के हर हिस्से में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने, सभी वार्डन को अपने हॉस्टल का राउंड लेते रहने के निर्देश दिए।

कुलपति ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यार्थियों को बिना उनके माता-पिता के सहमति-पत्र के छुट्टी न दी जाए।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022