ग्वालियर में तानसेन समारोह की शुरुआत हरिकथा और मीलाद गायन से होगी

Follow न्यूज्ड On  

ग्वालियर, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में तानसेन समारोह 26 दिसंबर से शुरु होगा। इस आयोजन की शुरुआत हरिकथा और मीलाद गायन से होगी। इसके अलावा 30 दिसंबर तक चलने वाले इस समारोह में हिस्सा लेने कलाकारों के नाम भी तय हो गए हैं। इस समारोह मे कुल आठ सभाएं होंगी।

बताया गया है कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित यह समारोह संगीत की नगरी ग्वालियर में 26 से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा। यह समारोह राज्य शासन के संस्कृति विभाग के लिये उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी द्वारा तानसेन समारोह द्वारा किया जाता है।

इस समारोह में पंडित राजन मिश्र-साजन मिश्र का गायन, अब्दुल मजीद खां एवं अब्दुल हमीद खां की सारंगी जुगलबंदी और संजय कुमार मलिक व मधु भट्ट तैलंग का धुपद गायन होगा।

तानसेन समारोह का शुभारंभ 26 दिसम्बर को प्रात: काल पारंपरिक रूप से हरिकथा व मीलाद गायन, शहनाई वादन और चादरपोशी के साथ होगा। इस बार के समारोह में कुल आठ संगीत सभायें होंगी। पहली सात संगीत सभायें सुर सम्राट तानसेन की समाधि एवं मोहम्मद गौस के मकबरा परिसर में होंगी। समारोह की आठवी एवं आखिरी सभा सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में झिलमिल नदी के किनारे होगी। तानसेन समारोह की प्रात: कालीन संगीत सभाएं प्रात: 10 बजे और सायंकालीन सभाएं अपरान्ह चार बजे शुरू होंगीं।

–आईएएनएस

एसएनपी-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022