गया में 1 नक्सल कमांडर ढेर, 2 नागरिक भी मारे गए

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 22 नवंबर (आईएएनएस) बिहार के गया जिले के नक्सल प्रभावित बाराचट्टी इलाके में रविवार सुबह एक जोनल कमांडर को ढेर कर दिया गया। वहीं दो नागरिक भी मारे गए।

नक्सली जोनल कमांडर की पहचान आलोक यादव उर्फ गुलशन के रूप में हुई है। उसके साथ, इस घटना में देवरिया गांव के ग्राम प्रधान के एक साले समेत दो ग्रामीणों की भी मौत हो गई।

गया पुलिस के अतिरिक्त एसपी (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ कोबरा टीम की जवाबी गोलीबारी में आलोक यादव मारा गया।

सिंह ने कहा, शनिवार की रात छठ पूजा के बाद माहुरी गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देवरिया गांव के मुखिया के साले ब्रजेंद्र सिंह यादव को महुरी गांव में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। आधी रात को नक्सलियों ने ब्रजेंद्र सिंह यादव को निशाना बनाकर समारोह में हमला किया। उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिससे यादव के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी फायरिंग रेंज में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अतिरिक्त एसपी ने कहा, ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया और संदेश को सीआरपीएफ कोबरा टीम तक पहुंचा दिया गया। कोबरा टीम ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए आसपास के इलाकों में खोज अभियान शुरू किया।

सिंह ने कहा, नक्सलियों ने खुद को घिरा देख कोबरा टीम पर हमला कर दिया। कोबरा टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ एक घंटे तक जारी रही। कोबरा टीम ने सुबह तक कमान संभाली। जब सुबह फिर से खोज अभियान चलाया गया तो आलोक यादव उर्फ गुलशन नाम का नक्सली घटनास्थल पर मृत मिला। सुरक्षाकर्मियों ने एक एके 47 राइफल, और इंसास राइफल वहां से बरामद किया।

उन्होंने कहा, सीआरपीएफ कोबरा टीम की तरफ से आस-पास के इलाकों में खोज अभियान जारी है। मामले के संबंध में एफआईआर संबंधित पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है। आलोक यादव पर 10 लाख रुपये का इनाम था।

–आईएएनएस

आरएएच-एसकेपी

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022