Gold-Silver Price: सोने की कीमत 55 हजार के पार, चांदी ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड

Follow न्यूज्ड On  

बाजार में सोना-चांदी की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है। सोने की कीमत लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 6 अगस्त को यह 55 हजार का स्तर पारकर तेजी से 56 हजार के स्तर की ओर बढ़ रहा है। चांदी की कीमत 75 हजार के स्तर को पहले ही पार कर चुकी है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सोना-चांदी की कीमत में उम्मीद से ज्यादा तेजी आ रही है। अगर यही रफ्तार रही तो बहुत जल्द सोना 60 हजारी हो जाएगा और चांदी की कीमत 80 हजार की तरफ बढ़ रही है।

आज सुबह के रेट

धातु 5 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 55201 54004 1197
Gold 995 (23 कैरेट) 54980 53788 1192
Gold 916 (22 कैरेट) 50564 49468 1096
Gold 750 (18 कैरेट) 41401 40503 898
Gold 585 ( 14 कैरेट) 32293 31592 701
Silver 999 69225 Rs/Kg 64735 Rs/Kg 4490 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 56,000 के पार

वैश्विक बाजारों में भारी तेजी के संकेत से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 1,365 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 56,181 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। चांदी भी 5,972 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ 72,726 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो मंगलवार को 66,754 रुपये पर बंद हुई थी। मंगलवार को सोने का बंद भाव 54,816 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

इस साल अब तक करीब 15000 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला सोना

गौरतलब है कि जनवरी 2020 में सोने का मूल्य 41000 रुपये था। वहीं अप्रैल में यह 44000 के करीब पहुंच और अब 55000 को भी पार कर गया। बता दें हाजिर बाजार में चांदी का भाव 2011 में 77,000 रुपये प्रति किलो तक उछला था। सोने का भाव 16 मार्च 2020 को 38,400 रुपये प्रति 10 ग्राम था जिसके बाद सोने में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है।

क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव

जानकार बताते हैं कि कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है। इससे शेयर बाजारों में जहां अनिश्चितता का माहौल है वहीं रियल एस्टेट भी पस्त पड़ा है। इस दौर निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित सोना ही नजर आ रहा है। निवेशकों का रुझान गोल्ड, गोल्ड ईटीएफ और बॉन्ड की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि सोने के रेट बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कोरोनावायरस संक्रमण के कारण खनन कार्य प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा चीन और अमेरिका के बीच व्यापार, व्यापार सहित कई मोर्चों पर तनाव बढ़ गया है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022