Gold Price Today: सोना-चांदी में आई जबरदस्त तेजी, खरीदने वाले हैं तो जरूर चेक कर लें रेट

Follow न्यूज्ड On  

Gold Price Today: पिछले पांच कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट देखने के बाद गुरुवार को सोने में जबरदस्त उछाल देखा गया है। वहीं, चांदी भी जबरदस्त तेजी के साथ महंगी हुई है। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में भारी सुधार के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में भी बृहस्पतिवार को सोना 881 रुपये की तेजी के साथ 44,701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 43,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसके अनुरूप चांदी का भाव भी 1,071 रुपये की तेजी के साथ 63,256 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 62,185 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में सोना तेजी के साथ 1,719 डॉलर प्रति औंस जबकि चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि मंदड़ियों की गिरफ्त से निकलने के बाद सोने में तेज सुधार आया है।

Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 43,800 और 24 कैरेट सोने की कीमत 47,790 चल रही है। मुंबई में 22 कैरेट सोना 43,370 और 24 कैरेट सोना 44,370 पर चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट सोना 44,290 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 46,990 रुपए हैं। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 42,380 और 24 कैरेट 46,200 रुपए पर है। ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं।

वहीं, अगर चांदी की बात करें तो Good Returns वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में चांदी 63,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है। मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है। चेन्नई में चांदी 68,500 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022