90 रेलवे स्टेशनों का संचालन प्राइवेट कंपनियों के हाथों में देने की तैयारी कर रही सरकार

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: भारत सरकार निजीकरण (Government privatization)  की दिशा में तेजी से कदम बढ़ रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन रेलवे 90 स्टेशनों (Indian Railway 90 stations)  के रखरखाव की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों (Private companies) को सौंपने के बारे में विचार कर रहा है।

रेलवे बोर्ड चाहता है कि इन स्टेशनों पर सिक्यॉरिटी इन्फ्रा (Security infra) को मजबूत किया जाए। इसके लिए प्राइवेट कंपनियों की तरफ से संचालन किए जा रहे एयरपोर्ट के मॉडल पर विचार किया जा रहा है।

इस प्रस्ताव को लेकर रेलवे बोर्ड ने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (Railway protection force) के प्रिंसिपल चीफ सिक्यॉरिटी कमिश्नर, जोनल (Principal Chief Security Commissioner, Zonal)  रेलवे के प्रमुखों से सलाह मांगा है। माना जा रहा है कि इन 90 स्टेशनों पर एयरपोर्ट मॉडल को लागू किया जाए। एयरपोर्ट मॉडल के अंतर्गत सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी CISF जवानों के पास होती है और इसके लिए सैलरी कॉन्ट्रैक्ट वाली कंपनी देती है।

एयरपोर्ट मॉडल में सिक्यॉरिटी और इन्फ्रा की जिम्मेदारी पूरी तरह प्राइवेट प्लेयर पर होती है। अगर इस मॉडल को स्टेशनों पर लागू किया जाता है तो पहले यह जानना जरूरी होगा कि सुरक्षा व्यवस्था किस तरह की जाएगी। स्टेशन फैसिलटी मैनेजमेंट (SFM)को लेकर एक कमिटी का यह भी कहना है कि PPP मॉडल के तहत सिक्यॉरिटी और कंट्रोल एक्सेस को अग्रीमेंट से बाहर रखा जाए।

अक्टूबर 2019 में निजीकरण का लिया गया था फैसला

अलावा सिक्यॉरिटी में 50-50 पर्सेंट पार्टिसिपेशन की भी बात हो रही है। बता दें कि अक्टूबर 2019 में रेलवे ने एक कमिटी का गठन किया था। इस कमिटी को जम्मेदारी सौंपी गई थी कि वह 150 ट्रेन और 50 रेलवे स्टेशनों को प्राइवेट हाथों में किस तरह सौंपे, इसका ब्लूप्रिंट तैयार करे। उस समय के रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने चिट्ठी लिखकर कहा था कि वह एक कमिटी का गठन करे जो इस मामले में समय पर अपनी रिपोर्ट दे और इस प्रक्रिया को समय पर खत्म जा सके।

2023-24 से चलने लगेगी पूरी तरह प्राइवेट ट्रेन

रेलवे बोर्ड पूरी तरह प्राइवेट ट्रेन चलाने को लेकर भी तैयारी है। उसका लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2023-24 तक देश में एक दर्जन प्राइवेट ट्रेनों का संचालन हो. 2027 तक इसकी संख्या बढ़ाकर 151 कर दी जाएगी। पिछले कुछ समय में रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट में भी काफी इजाफा किया है। कई स्टेशनों पर यह 50 रुपए तक का हो गया है। कहा जा रहा है कि जिन स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है, उन स्टेशनों के लिए प्टेटफॉर्म टिकट महंगा है।

2019 में निजीकरण की दिशा में पहला कदम

इंडियन रेलवे का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा नेटवर्क है। रेलवे ने साल 2019 में निजीकरण की दिशा में पहला कदम बढ़ाया था। इसके अंतर्गत कुछ रेलवे स्टेशनों के संचालन की जिम्मदारी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी PPP के तहत निजी कंपनियों को दी गई थी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022