ग्रेटर नोएडा: ज़ी न्यूज़ के कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 4 सोसायटी कंटेनमेंट जोन घोषित

Follow न्यूज्ड On  

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर(नोएडा) में सोमवार को एक साथ 31 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बड़ी संख्या में नए कंटेनमेंट जोन बन गए हैं। इनमें ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चार हाउसिंग सोसाइटी भी शामिल हैं। चारों हाउसिंग सोसायटी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर इन्हें सील करने के ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए सभी लोग नोएडा फिल्म सिटी में ज़ी मीडिया ग्रुप (Zee Media Group) के कर्मचारी हैं।

जी न्यूज़ (Zee News) के 28 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

बता दें, सोमवार को जी न्यूज़ (Zee News) के 28 कर्मचारियों को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है। चैनल में काम करने वाले दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी एक कर्मचारी को 15 मई को कोरोना वायरस से संक्रमित घोषित किया गया था। उसके बाद कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आने वाले 51 लोगों की पहचान की गई। इन सभी के कंपनी ने कोरोना वायरस टेस्ट करवाए गए। जिनकी रिपोर्ट सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के स्वास्थ्य विभाग को भेजी गई। इनमें से 15 लोग गौतमबुद्ध नगर के निवासी हैं।

Zee News पर फिर चली तबलीगी जमात से जुड़ी फर्जी खबर, अरुणाचल सरकार ने फटकारा तो मांगी माफ़ी

नोएडा प्रशासन ने अपनी कोरोना से संबंधित प्रेस बुलेटिन में इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। बाद में नोएडा के डीएम ने भी यह बुलेटिन अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर साझा किया है। बुलेटिन के मुताबिक, “ज़ी मीडिया का 39 वर्षीय एक पुरुष कर्मचारी जो लक्ष्मीनगर में रहता है, सेक्टर-16 नोएडा स्थित ऑफिस में आया था। इसकी 15 मई को कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। इसके सम्पर्क में आए 51 लोगों के सेम्पल मैक्स लैब दिल्ली में जांच किए गए। उनमें से गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले 15 लोग जो इसी संस्थान के हैं कोविड पॉजिटिव आए हैं और 13 अन्य लोग जो दिल्ली, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद में रहते हैं वे भी कोविड जांच में पॉजिटिव आए है। प्रशासन प्रोटोकॉल के तहत जरूरी कार्रवाई कर रहा है।”

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति गौर सिटी-1 में साया ज़िओन हाउसिंग का निवासी है। दूसरा कोरोना पॉजिटिव पेशेंट पंचशील हयनिश सोसायटी का रहने वाला है। तीसरा व्यक्ति निराला एस्टेट में रहता है। चौथा मरीज ऐस सिटी में रहता है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन चारों लोगों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के शारदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनके परिवारों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है। उनका भी कोरोनावायरस टेस्ट करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्यवाही करेगा।

चार हाउसिंग सोसाइटी कंटेनमेंट जोन घोषित

वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर इन चारों हाउसिंग सोसाइटीज को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। यह सभी श्रेणी एक के कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं। अगले आदेश तक इन हाउसिंग सोसाइटी से लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।

सभी सोसाइटी होगी सील, घर-घर होगा सर्वे

जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति हाउसिंग सोसाइटी से बाहर नहीं जाएगा। बाहर के किसी भी व्यक्ति को हाउसिंग सोसाइटी में आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस को सीलिंग ऑर्डर भेज दिया गया है। मुमकिन है कि आज यानि मंगलवार को ही चारों हाउसिंग सोसायटी को सील कर दिया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इन हाउसिंग सोसाइटी में कंटेनमेंट ड्राइव शुरू करेंगी। जिसके तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा और कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण का पता लगाया जाएगा।

अचानक इतने मामले आने से इलाके में हड़कंप

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पिछले 3 सप्ताह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया था। जिन हाउसिंग सोसाइटीज में अप्रैल महीने के दौरान संक्रमण के मामले सामने आए थे, वह सभी लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। इसके बाद इस इलाके के रहबरों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन अब अचानक इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित लोगों के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हाउसिंग सोसाइटीज के लोग सकते में हैं।

हाउसिंग सोसायटी के मैनेजमेंट ने सभी निवासियों को ईमेल और एसएमएस भेजकर एहतियात बरतने की सलाह दी है। निवासियों को बताया गया है कि सोसाइटी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिला है। लेकिन किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। संक्रमण से निजात पाने के लिए आवश्यक सैनिटाइजेशन ड्राइव चलाई जा रही हैं।


Zee News के दफ्तर तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, 28 कर्मचारी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए

This post was last modified on May 19, 2020 2:33 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022