हार्दिक ने अखिलेश यादव से मुलाकात की

Follow न्यूज्ड On  

लखनऊ। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। हार्दिक पटेल ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन बहुत मजबूत है और उत्तर प्रदेश में भाजपा को हरा सकता है। दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से संवाददाताओं को संबोधित कियाहार्दिक ने अखिलेश यादव से मुलाकात की।

हार्दिक ने कहा कि पुलवामा में जो जवान शहीद हुए, उनमें 13  उत्तरप्रदेश से थे। उन्होंने अर्धसैनिक बल कर्मी को पूर्ण सैनिक का दर्जा देने की मांग की।

हार्दिक ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के रास्ते को 50 बार चेक किया जाता है, जवानों के रास्ते को अलर्ट के बाद भी क्यों नही चेक किया गया।’

उन्होंने कहा कि ‘गुजरात मॉडल ऐसा नहीं था जैसा प्रधानमंत्री ने दिखाया। आज भी गुजरात का किसान आत्महत्या कर रहा है। जो प्रधानमंत्री के खिलाफ बात करता है, वो विपक्ष या देशद्रोही हो जाता है।’

हार्दिक ने कहा कि ‘हम उन सभी लोगों के साथ हैं जो संविधान को बचाने की लड़ाई में शामिल हैं। देश मोदी सरकार से नहीं, संविधान से चलता है।’

उन्होंने कहा, “आज देश का युवा-किसान मुश्किलों से गुजर रहा है। प्रतापगढ़-मिजार्पुर गया था, योगी आदित्यनाथ को कोई योगी कहने को तैयार नही है। सब लोग अजय बिष्ट ही बोल रहे हैं। यहां कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है।”

हार्दिक पटेल ने कहा कि यूपी की राजनीति को समझ लेंगे तो देश की राजनीति समझ जाएंगे अभी तो बहुत कुछ सीखना है हमें। मोदी जी इससे पहले यूपी बिहार को कोसने का ही काम करते थे। आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है। न दाऊद इब्राहिम देश लाया गया न 15 लाख रुपए मिले ना ही स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हुई।

उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रभक्ति और देशद्रोह क्या है, ये समझाने की जरूरत नहीं है। संविधान पर काम करने वाला सच्चा देशभक्त है। अखिलेश जी पर भरोसा है ये समस्याओं का समाधान करके लोगों का काम करेंगे।’

वहीं, अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा कि पुलवामा हमले के बाद जहां पूरा देश दुख में था, वहीं भाजपा के नेता उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “मैं टीवी बहुत कम देख रहा हूं। अगर देखने लगा तो सोचना ही बन्द हो जाएगा। चुनाव समय पर होंगे, जनता इंतजार कर रही है तारीख का। संविधान और देश का कानून सभी को बराबर से देखता है। भाजपा हर जगह राजनीति करती है।”

अखिलेश ने कहा कि चुनाव की तारीख आ जाए फिर पता चलेगा कौन कहां से चुनाव लड़ेगा।

This post was last modified on February 21, 2019 4:03 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022