हैदर काजमी की फिल्म चुहिया की शूटिंग 30 जनवरी से, जहानाबाद में होगी शूटिंग

Follow न्यूज्ड On  

पटना, 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में शिक्षा प्रणाली और जातिवाद जैसे मुद्दों को लेकर फिल्म बना चुके चर्चित फिल्म मेकर्स हैदर काजमी की आने वाली फिल्म चुहिया की शूटिंग 30 जनवरी से शुरू होगी। शूटिंग बिहार के जहानाबाद पाली में की जाएगी।

हैदर काजमी ने गुरुवार को पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह फिल्म काफी मजेदार होगी। इस संवाददाता सम्मेलन को अनुपमा प्रकाश और अमन श्लोक ने भी संबोधित किया।

हैदर काजमी ने कहा कि बिहार में फिल्मों का माहौल नहीं है। यहां फिल्म सिटी नहीं है, और सरकार भी इसको लेकर उदासीन है।

उन्होंने कहा, मैं बीते 10 सालों से यहां फिल्म सिटी की मांग कर रहा हूं। इसके अलावा बिहार में फिल्मों को सब्सिडी भी नहीं मिलती। आज उत्तर प्रदेश और झारखंड में सरकार फिल्मों को सब्सिडी दे रही है, जिससे वहां छोटी से बड़ी फिल्मों की शूटिंग होती है। मैं खुद भी बिहार से हूं, इसलिए दुख होता है कि हमारे प्रदेश में कलाकारों के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि खुद मैं यहां फिल्म संस्कृति के विकास के लिए अपनी टीम के साथ आया हूं। आगे भी मेरी कोशिश होगी कि यहां के कलाकारों के लिए कुछ न कुछ करता हूं।

फिल्म को लेकर हैदर काजमी ने बताया कि फिल्म चुहिया का निर्माण हैदर काजमी फिल्म्स के साथ एएससी डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुति में किया जा रहा है। फिल्म की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश हैं, जो चुहिया के किरदार में नजर आएंगी। मैं भी फिल्म के एक किरदार में हूं, जबकि पीपली लाइव में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी भी हैं।

उनके अलावा अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ मुहिम को भी आत्मसात करती है। उन्होंने कहा इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर अनीस काजमी और डायरेक्टर हैदर काजमी हैं। फिल्म को प्रोड्यूस प्रीति राव कृष्णा ने किया है। फिल्म में म्यूजिक अमन के श्लोक का है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022