हैदराबाद में फिर बारिश का कहर, 2 मरे

Follow न्यूज्ड On  

हैदराबाद, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। हैदराबाद में भारी बारिश ने फिर अपना कहर बरपाया है। रातभर हुई हुई भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई। शहर और आस-पास के इलाकों में दर्जनों आवासीय कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति हो गई, जिससे उन लोगों की तकलीफ और बढ़ गई जिन्हें पिछले सप्ताह की भारी बारिश, बाढ़ से अभी उबरना है।

17-18 अक्टूबर की रात हैदराबाद और उसके असपास 19 सेंटीमीटर से अधिक बारिश ने बचाव और राहत कार्यों के लिए एक झटका दिया, जो 13-14 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश के बाद शुरू हुए थे।

बीती रात को हुए भारी बारिश के कारण जलभराव के बीच वाहनों के पानी में बह जाने जैसे विजुअल सामने आए हैं।

प्रभावित लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की आपदा मोचन बल ने बाढ़ वाले इलाकों से लोगों को निकालने के लिए नौका का इस्तेमाल किया। उन्होंने हाफिज बाबा नगर में बचाव कार्य शुरू किया।

प्रभावित क्षेत्रों के लोग रातभर सो नहीं पाए। कुछ को छतों पर शरण लेनी पड़ी, क्योंकि उनके घर डूब गए थे।

चंद्रयागुत्ता के विधायक और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एअईएमआईएम) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के साथ हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह हाफिज बाबा नगर का दौरा किया।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि निचली कॉलोनियों हाफिज बाबा नगर, फूलबाग, उमर कॉलोनी, इंद्रा नगर, शिवाजी नगर और राजीव नगर में बाढ़ आ गई।

अंजनी कुमार ने ट्वीट किया, “कृपया, इवैक्युएशन के काम में पुलिस के साथ सहयोग कीजिए।”

उन्होंने गोलनाका, मूसारामबाग, मालकपेट, मदन्नापेट, लाल दरवाजा, अलीबाद, शमशेरगंज, अल जुबेल कॉलोनी और गाजी-ए-मिलत कॉलोनी में बचाव कार्य का निरीक्षण किया।

पिछले सप्ताह हैदराबाद और राज्य के अन्य हिस्सों में आई बाढ़ से 50 लोगों की मौत हो गई। अधिकांश मौतें शहर और इसके बाहरी इलाकों में हुईं।

–आईएएनएस

वीएवी/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022