हैकर्स चाहते हैं, आप हमेशा वाईफाई से जुड़े रहें

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)| अगली बार आप जब स्मार्टफोन या लैपटॉप को अपेक्षाकृत सुरक्षित अपने घर के वाईफाई से कनेक्ट करेंगे तो यह जानकर आप वास्तव में आश्चर्यचकित हो जाएंगे कि आपके घर के वाईफाई नेटवर्क को हैक करना कितना आसान है, इसका कारण आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) द्वारा स्थापित राउटर है। होम वाईफाई नेटवर्क में थोड़ी सी भी भेद्यता (वलनरेबिलिटी) अपराधियों की पहुंच उन सभी डिवाइसों तक करवा सकती है, जो उस वाईफाई से कनेक्टेड हैं। इससे आपके लिए बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड विवरण, बच्चों की सुरक्षा समेत कई तरह की परेशानियां खड़ी हो सकती है।

यहां तक कि असुरक्षित होम वायरसेल प्रणाली किसी अपराध में प्रयुक्त भी किया जा सकता है।

अमेरिकी न्याय विभाग के मुताबिक, अगर आपके घर के वाईफाई का प्रयोग कर किसी ने बच्चों के पोर्न से जुड़ी सामग्री डाउनलोड या अपलोड की तो कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी आपके घर पहुंच जाएंगे। और जिस बुरे व्यक्ति ने यह अपराध किया होगा, वह आपका पड़ोसी नहीं होगा, बल्कि वह कहीं दूर हो सकता है। क्योंकि शक्तिशाली वाईफाई एंटीना चार किलोमीटर से अधिक दूरी से भी घरेलू नेटवर्क के सिग्नल को एक्सेस कर सकते हैं।

फिनलैंड की साइबर सेक्युरिटी फर्म एफ-सिक्योर के मुताबिक, हैकर बहुत कम पैसों के लिए एक हैक क्लाउड-संचालित कम्यूटर को किराए पर उठा सकता है और आपके नेटवर्क के पासवर्ड को शक्तिशाली कंप्यूटर द्वारा कई पासवर्ड के कांबिनेशन लगाकर उसे मिनटों में हासिल करता है।

अमेरिकी कंप्यूटर इमर्जेसी रेडीनेस टीम (यूएस-सीईआरटी) ने हाल ही में रूस द्वारा प्रायोजित हैकर्स को लेकर चेतावनी जारी की थी, जो अमेरिका में बड़ी संख्या में होम राउटर्स को निशाना बना रहे हैं।

क्विक हील टेक्नोलॉजी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी संजय काटकर ने आईएएनएस को बताया, “हैकर्स क्रेडिट कार्ड या बैंक एकाउंट की निजी जानकारियां चुराने के अलावा होम डिवाइस से कनेक्टेड स्मार्ट डिवाइसों को भी प्रभावित कर सकते हैं।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022