हिरण की आंखों में उग आए बाल, पशु विशेषज्ञ भी देखकर हैरान

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: हिरण (Deer) की आंखों की खूबसूरती पर एक बीमारी का काला साया पड़ गया है। इस बीमारी के चलते हिरण की आंखों में बाल उग (Deer found with thick hair growing on its eyeballs) आए हैं। इस बीमारी को देखकर पशु डॉक्टर्स और वैज्ञानिक भी हैरान हैं। अमेरिका के टेनेसी में एक ऐसा हिरण देखने को मिला है, जिसकी दोनों आंखों (Eyeballs) में बाल उग आए हैं। इसकी वजह से वह देख नहीं पा रहा है।

इस बीमारी को वन्यजीव विशेषज्ञ डरमॉयड (Dermoid) कहते हैं। यह एक बैनाइन ट्यूमर (Benign Tumor) की वजह से हुआ है। आमतौर पर यह ट्यूमर शरीर के अन्य हिस्सों में पाया जाता है। लेकिन हिरण की आंखों में यह ट्यूमर होने की वजह से लोग सकते में हैं। यहां हिरण की आंख में स्किन टिश्यू बन गया है। जिसकी वजह से उसके आईबॉल्स के ऊपर बाल उग आए हैं।

टेनेसी वाइल्डलाइप रिसोर्स एजेंसी की बायोलॉजिस्ट स्टर्लिंग डैनियल्स कहती हैं कि इस बीमारी के चलते हिरण ये तो समझ सकता है कि दिन है, या रात है। लेकिन वह यह नहीं देख सकता कि वह किस दिशा में जा रहा है।

इस हिरण के शरीर की कई तरह की जांच की गई। पता चला कि उसे एपिजुओटिक हैमोरेजिक डिजीज (EHD) है। इसकी वजह से उसे बुखार रह रहा है। उसके शरीर के ऊतक यानी टिश्यू फूल रहे हैं। साथ ही वह इंसानों के प्रति अपनी डर की भावना को खत्म कर सकता है। इससे वह इंसानों पर हमला भी कर सकता है।

इंसानों के प्रति हिरणों में जो डर होता है अगर वह खत्म हो गया तो वह शहरी इलाकों में आ सकता है। इससे इंसानों और हिरणों के बीच संघर्ष की स्थिति भी पैदा हो सकती है। ऐसी एक घटना अगस्त 2020 में टेनेसी में हुई थी। कुछ हिरण सड़कों पर आ गए थे और वो इंसानों की बस्ती में दिखाई दिए थे। उन्हें इंसानी गतिविधियों से कोई डर नहीं लग रहा था।

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट ये नहीं पता कर पा रहे हैं कि EHD और आंखों में बाल उगने का क्या संबंध है। उस हिरण को सुरक्षित जगह पर रखा गया है। उसके स्वास्थ्य की जांच चल रही है। यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया के वेट स्कूल में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. निकोल नेमेथ कहती हैं कि इस हिरण को यह बीमारी उसके जन्म के समय में ही मिली होगी।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022