Happy Birthday Akshay Kumar: केवल वेटर ही नहीं चपरासी की भी नौकरी कर चुके हैं खिलाड़ी कुमार, मुश्किल से मिला था फिल्मों में काम

Follow न्यूज्ड On  

आज यानी 9 सितंबर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का जन्मदिन होता है। ये अब किसी से छिपा नहीं है कि अक्षय का फिल्मों में आना एक इत्तेफाक मात्र था। अक्षय का फिल्मों में सफर आसान भी नहीं था।

दिल्ली में पले बढ़े अक्षय अपने फिटनेस को लेकर बेहद जागरूक रहते हैं। यहीं कारण हे कि अक्षय फिल्मों से पहले बैंकॉक में मार्शल आर्ट की शिक्षा हासिल की थी और इसी दौरान वो वेटर की भी नौकरी करते थे।

अक्षय ने घूम घूम कर कुंदन के गहने भी बेचे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने पहली नौकरी कलकत्ता में एक चपरासी के तौर पर किया था। इन सब के दौरान अक्षय को किसी ने मॉ़डलींग करने की सलाह दी और अक्षय मॉडलींग करने लगे। एक किस्सा अक्षय के बारे में बेहद मशहूर है कि उन्होंने अपने शुरूआती दिनों में जिस बंगले के आगे फोटोशूट करवाया था बाद में उन्होंने वही बंगला खरीद लिया।

सब को पता हे कि अक्षय कुमार ने राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की बेटी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) से शादी की है। लेकिन यह बेहद कम लोंगो को पता हे कि पहले अक्षय कि सास यानी डिंपल कपाड़िया उन्हें गे समझती थीं। अक्षय इस बात से काफी नाराज भी हो गए थे। दरअसल क़ॉफी विथ करण (Coffee with Karan) शो में ट्विंकल ने कहा था कि उनकी मां अक्षय कुमार को ‘गे’ समझती है। डिंपल कपाड़िया के एक जर्नलिस्ट दोस्त ने डिंपल से कहा था कि अक्षय गे हैं। इसके बाद उन्होंने अक्षय के बारे में जांच भी की थी । डिंपल ने अक्षय कुमार का जेनेटिक चेक भी करवाया था।

शो में ट्विंकल ने कहा था कि अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त उनकी फिल्म ‘मेला’ रिलीज होने वाली थी। शादी के प्रपोजल पर उन्होंने कहा था यदि ‘मेला’ फ्लॉप हुई तो शादी करेंगे। फिल्म फ्लॉप रही और अक्षय उनकी मां डिंपल से हाथ मांगने के लिए गए। जब मां को उन्होंने अक्षय के साथ शादी करने की बात बताई तो वह हैरान रह गई थी। अक्षय ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि उनकी शादी नहीं होती तो वे डिंपल कपाड़िया के साथ डेट पर जाना पसंद करते। अक्षय ने ये भी कहा भी कहा था कि मैं पूरी रात उनसे उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना के बारे में बात करता।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022