Ramadan Mubarak 2020 Wishes: इन शायरी, कोट्स व संदेश के साथ अपनों को दें रमज़ान की दिली मुबारकबाद

Follow न्यूज्ड On  

Happy Ramzan 2020: इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नौवें महीने को रमजान मनाने की परंपरा है। इस्लाम धर्म में इस महीने को काफी पाक माना गया है। केरल और कर्नाटक में चांद के दीदार के बाद कल से रमजान का महीना (Ramadan 2020) शुरु होगा। यह महीना 24-25 मई तक चलेगा। इस पूरे महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और पांच वक्‍त के नमाज के साथ खुदा की इबादत में अपना वक्‍त बिताते हैं। रोजे के दौरान दिनभर खाना या पानी कुछ भी ग्रहण नहीं किया जाता। रोजा सबके लिए फर्ज है। माना जाता है कि इसे रखने से आत्मा की शुद्धि, अल्लाह की तरफ पूरा ध्यान और कुर्बानी का अभ्यास होता है।

रमजान के महीने में 7 साल की उम्र के बाद से हर सेहतमंद मुसलमान के लिए रोजे रखना फर्ज (जरूरी) है। इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों की हर जायज दुआ को कुबूल करते हैं और उनको गुनाहों से बरी करते हैं। मान्यता है कि इस महीने की गई इबादत का सवाब बाकी महीनों के मुकाबले 70 गुना मिलता है। रमजान के पवित्र मौके के लिए लोग बेहद उत्सुकुता से इंतजार करते हैं और पूरी खुशी के साथ रमजान मनाते हैं। हालांकि इस बार पहली बार रमजान के मौके पर महामारी कोरेना वायरस के चलते पाबंदियों को सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आप सभी से अपील है कि अपने घरों में रहकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही रजमान मनाएं।

रमजान के पाक मौके पर लोग एक दूसरे को रमजान की मुबारकबाद भी देते हैं। आप भी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को रमज़ान (Ramadan Messages) की मुबारकबाद देना ना भूलें। हम यहां आपके लिए रमज़ान के बेस्ट मैसेज (Ramzan Messages) लाए हैं। आप इन मैसेज को भेज अपने दोस्तों और परिजनों को रमज़ान की मुबारकबाद दे सकते हैं।

Ramadan Mubarak 2020 Wishes, Quotes, Shayari, Messages:

मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों, भरी रहे आपकी यह जिंदगी
गम का साया कभी आप पर न आए,
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कुराएं
Ramadan Mubarak 2020

रमज़ान आया है, रमज़ान आया है
रहमतों का बरकतों का महीना आया है
लूट लो नेकियां जितना लूट सकते हो
पूरे एक साल में ये ऑफर का महीना आया है
Happy Ramadan 2020

रमजान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिले सबकों ढेरों खुशियां
और न रहे कोई इच्‍छा अधूरी
Ramadan Mubarak

ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना
खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना
जब वो देखे बाहर आकर तो उनको मेरी तरफ से
मुबारक हो रमजान कहना
Ramadan Mubarak 2020

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो,
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
Ramzan Mubarak 2020

रमजान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
Ramadan Mubarak 2020

तेरी सादगी का हुस्न भी लाजवाब है
मुझे नाज़ है के तू मेरा इंतखाब है
Happy Ramadan

रमजान लेकर आया है
दुआओं की झोली में, खुदा के अल्फाज़
दिल से अल्लाह को याद करो
और पढ़ते रहिए नमाज़
रमज़ान की दिली मुबारकबाद
Happy Ramadan

रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से
रमजान मुबारक 2020

रमजान का चांद देखा,
रोजे की दुआ मांगी,
रोशन सितारा देखा,
आप की खैरियत की दुआ मांगी,
Ramadan Mubarak 2020

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको रमज़ान का महीना
ये पैगाम हमनें सिर्फ आपको भेजा है
Happy Ramadan​

सुनो फिर रमजान आ गया है
खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर
हैप्पी रमदान 2020

आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही हैं दुआओं की सवारी
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमज़ान
Happy Ramadan​

  • May Allah fill your home with warmth and peace. Happy Ramadan!
  • May Ramadan inspire you and provide you with the strength to overcome every challenge. Ramadan Kareem!
  • May the spirit of Ramadan light up your soul. Happy Ramadan!
  • Make this Ramadan a turning point in your life. Break free from the deceptions of this world and indulge in the sweetness of Eman. Ramadan Mubarak!
  • Ramadan is about breaking bad habits, not putting them on pause. Ramadan Mubarak!
  • End of Ramadan is not “The End” but start of a new journey leading towards Jannah. Ramadan Mubarak.
  • May Allah’s greatness fill you with happiness and prosperity. Ramadan Mubarak!
  • Here’s wishing you and your family Ramzan Mubarak. May Allah be with you!
  • May you be blessed with happiness and prosperity. Happy Ramadan!
  • May Allah bless you with the knowledge that enlightens you. Happy Ramzan!

कोविड-19 : शाही इमाम की रमजान में घर में ही इबादत की अपील

This post was last modified on April 23, 2020 10:37 PM

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022