Happy Valmiki Jayanti 2020: आज के दिन अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास WhatsApp Messages और SMS

Follow न्यूज्ड On  

देश भर में हिन्‍दुओं के आदि काव्‍य रामायण (Ramayan) के रचयिता और संस्‍कृत भाषा के परम ज्ञानी महर्षि वाल्‍मीकि (Maharishi Valmiki) के जन्‍म दिवस को धूम धाम से मनाया जाता है। मान्याताएं हैं कि वैदिक काल के महान ऋषियों में से एक वाल्‍मीकि पहले एक डाकू थे, लेकिन फिर ऐसी घटना घटी जिसने उनके जीवन को बदलकर रख दिया। वाल्‍मीकि (Valmiki) का व्‍यक्‍तित्‍व असाधारण था। यह उनके चरित्र की महानता ही है जिसने उन्‍हें इतना बड़ा कवि बनाया।

उनका जीवन और चरित्र आज भी लोगों को प्रेरणा देता है। देश भर में महर्षि वाल्‍मीकि की जयंती (Valmiki Jayanti) पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। अश्विन मास के शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा यानी कि शरद पूर्णिमा को महर्षि वाल्‍मीकि का जन्‍म हुआ था। इस बार वाल्‍मीकि जयंती 31 अक्‍टूबर 2020 को मनाई जाएगी।

वाल्‍मीकि जयंती देश भर में धूम-धाम के साथ मनाई जाती है। इस मौके पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाती है और वाल्‍मीकि जी की विशेष आरती उतारी जाती है। साथ ही वाल्‍मीकि जयंती की शोभा यात्रा भी निकाली जाती है, जिसमें लोग बड़े उत्‍साह से भाग लेते हैं। इस दिन रामायण का पाठ और राम नाम का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कुछ खास मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Valmiki Jayanti 2020: WhatsApp Messages और SMS

रामायण के हैं जो रचयिता
संस्कृत के हैं जो कवी महान
ऐसे हमारे पूज्य गुरुवर
जिनके चरणों में हमारा प्रणाम
हैपी वाल्मीकि जयंती

राम-सीता हैं मेरे पूज्य प्रभु
इनके चरणों में करूं मैं नमस्कार
जब भी हो नया सुनहरा सवेरा
राम-राम नाम जपू मैं बारमबार
हैपी वाल्मीकि जयंती

 

मिले आशीर्वाद ऋषि वाल्मीकि से
विद्या मिले आपको देवी सरस्वती से
मिले धन मां लक्ष्मी से
सब सुख मिले श्री राम से
हैपी वाल्मीकि जयंती

 

महर्षि वाल्मीकि जी ने लिखी
कथा श्री राम जी की
हमको बताई ऋषिवर ने
बातें महापुराण रामायण की
हैपी वाल्मीकि जयंती

गुरु होता सबसे महान
जो देता है सबको ज्ञान
आओ इस वाल्मीकि जयंती पर
करें अपने गुरु को प्रणाम

लिख दी जिसने कथा पवित्र सीता-राम की
साथ ही बताई भक्ति रामभक्त हनुमान की
प्रेम भाई भरत और लक्ष्मण का अनूठा
कैसे मां कौशल्या दशरथ से भाग्य रूठा
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाएं

 

तुमने सिखाया उंगली पकड़ कर चलना हमें
तुमने बताया गिरने के बाद संभालना कैसे
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे इस मुकाम पे
वाल्मीकि जयंती के दिन करते आभार सम्मान से

 

महर्षि वाल्मीकि सुनाए कथा भगवान की
कथा महापुराण रामायण की
सीता- राम, लक्षमण और हनुमान की
जय वाल्मीकि समाज की
जय महर्षि वाल्मीकि जी की

 

आप सभी के जीवन में खुशियां आए
कोई दुख न रहे और सब खुश रहे
मेरी और से आप सभी को
वाल्मीकि जयंती की शुभकामनाए

 

वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर
मेरे सब देश वासियों को, भाई-बहनों को, माता-पिता को
दिल से शुभकामनाए
हैपी वाल्मीकि जयंती

 

दया का सागर हैं महर्षि वाल्मीकि
ज्ञान का स्रोत हैं महर्षि वाल्मिकी
रामायण के सृजन हैं प्रभु वाल्मीकि
ऐसे महान गुरु की जयंती पर
आप सब को बधाई

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022