हार्दिक पांड्या-केएल राहुल को मिली सजा, बीसीसीआई के लोकपाल ने 20-20 लाख का लगाया जुर्माना

Follow न्यूज्ड On  

टीवी चैट शो कॉफी विद करण के दौरान महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर 20-20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जिसमें से 10 लाख रूपये शहीद हुए अर्धसैनिक जवानों की पत्नियों को दिया जाएगा तो वहीं 10 लाख रुपये भारत के ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए फंड किया जाएगा।

बीसीसीआई लोकपाल के अनुसार, ये दोनों खिलाड़ी एक-एक लाख रुपये 10 शहीद पैरा मिलिट्री फोर्स के कॉन्सटेबल की फैमिली को देंगे, जबकि इतनी ही राशि ब्लाइंड क्रिकेट के लिए देंगे।

मुंबई और पंजाब के मैच से पहले हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की बीसीसीआई के लोकपाल के सामने पेशी हुई थी, जिसके बाद उन्हें ये ‘सजा’ सुनाई गई। यह राशि 4 सप्ताह के अंदर जमा करानी होगी। लोकपाल ने यह भी कहा है कि यदि दोनों खिलाड़ी आदेश जारी होने के चार सप्ताह के अंदर ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो बीसीसीआई दोनों खिलाड़ियों की मैच फीस में से यह राशि काट सकता है।

बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित निर्देश के मुताबिक जैन ने लिखा कि पांड्या- राहुल पर आगे के लिए कोई कड़ा एक्‍शन नहीं लिया जाएगा क्‍योंकि दोनों वैसे ही निलंबन झेल चुके हैं और महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्‍पणी पर माफी भी मांग चुके हैं।

गौरतलब है कि कॉफी विद करण चैट शो का यह विवादास्पद एपिसोड जनवरी के पहले हफ्ते में प्रसारित हुआ था। इस एपिसोड में दोनों खिलाड़ियों द्वारा महिलाओं पे की गई टिप्पणी के बाद काफी विवाद हुआ था और सीओए ने आस्ट्रेलिया दौरे के बीच से दोनों को वापस बुला लिया था। इसके साथ ही दोनों पर अस्थाई तौर पर बैन लगाया गया था। दोनों ने इसके बाद बिना शर्त माफी मांगी थी।

Share
Published by

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022