हम जीत रहे, पर गुजरात की 26 सीटों बिना मजा अधूरा रहेगा : मोदी

Follow न्यूज्ड On  

 पाटन (उत्तरी गुजरात), 21 अप्रैल (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को कहा कि देश ने अपना मन बना लिया है और भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी।

  उन्होंने आगे कहा कि लेकिन 2014 की तरह यदि गुजरात ने भाजपा को फिर सभी 26 सीटों पर नहीं जिताया तो जीत का वैसा आनंद नहीं रहेगा।

उन्होंने कहा कि यह गुजरात की जिम्मेदारी है कि वह अपने बेटे को जिताए। यहां से एक सीट का नुकसान भी मीडिया और विरोधियों को सवाल खड़ा करने का मौका देगा।

वर्ष 2014 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात की सभी 26 की 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी।

अपने गृहराज्य के पाटन क्षेत्र में रविवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले क्षेत्र की आखिरी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि विरोधी लोग देश में जीत की बात कम करेंगे और इस बात पर ज्यादा चर्चा करेंगे कि गुजरात में क्या गलत हो गया।

मोदी ने मिट्टी से अपना नाता बताते हुए लोगों पूछा, “क्या यह आप की जिम्मेदारी नहीं है कि आप अपने बेटे की रक्षा करें? क्या आप ये जिम्मेदारी नहीं लेंगे?”

उन्होंने आगे कहा, “जब आपका मेरे ऊपर अधिकार है तो क्या मेरा आपके ऊपर अधिकारी नहीं है?” जनसभा में मौजूद लोगों ने इसका ‘हां’ में जवाब दिया।

मोदी ने लोगों से कहा, “आप भाजपा के किसी भी प्रत्याशी को वोट डालिए, वह सीधा मुझे आएगा।”

इस दौरान मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा लोकसभा सीट और ऊंझा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी मंच पर मौजूद थे।

मोदी ने कहा, “मुझसे पार्टी ने कहा था कि गुजरात को छोड़कर मैं देश में बाकी जगह प्रचार करूं, लेकिन मैं यहां आया ताकि आप लोगों से मिल सकूं।”

प्रधानमंत्री अपने जन्मस्थान वड़नगर से एक घंटे की दूरी पर स्थित उत्तरी गुजरात के पाटन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इस जगह से जुड़े अपने पूर्व के अनुभवों को साझा किया।

मोदी ने यहां तक कि एक फोटोग्राफर का नाम भी लिया, जिसके स्टूडियो में उन्होंने अपनी पहली औपचारिक तस्वीर खिंचवाई थी।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022