हमारा मिशन जिम्मेवार ऑनलाइन गेम खेलने वालों की कम्युनिटी बनाना है : भाविन पांड्या

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 28 नवम्बर (आईएएनएस)। प्रमुख रमी प्लेटफॉर्म रमीसर्कल पर दिवाली रमी टूर्नामें (डीआरटी) के 12वें संस्करण में 600 से ज्यादा शहरों के खिलाड़ियों ने शिरकत की। इससे उत्साहित रमीसर्कल चलाने वाली कम्पनी गेम्स24गुणा7 के संस्थापक और सीईओ भाविन पांड्या ने कहा कि उनका मिशन जिम्मेवार ऑनलाइन गेम खेलने वालों की कम्युनिटी बनाना है, जिससे कि यह खेल और सुरक्षित तथा लोकप्रिय हो।

पांड्या ने बताया कि गेम्स24गुणा7 के प्लेटफॉर्म रमीसर्कल के फ्लैगशिप टूर्नामेंट में 65,000 से ज्यादा रमी प्रेमी इकट्ठे हुए और अपने खेल के कौशल का प्रदर्शन किया।

पांड्या ने कहा क इस दिवाली के सीजन में देशभर के खिलाड़ियों की ओर से डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें हिंदी भाषी मार्केट (एचएसएम), महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल के लोग शामिल थे।

कंपनी ने डिमांड में हुई इस बढ़ोतरी का श्रेय नए और अपने आप में संपूर्ण मनोरंजन के विकल्पों को दिया है, जिसने जिंदगी के सभी क्षेत्रों के मिलेनियल्स को अपनी ओर आकर्षित किया है।

पांड्या ने कहा, ऑनलाइन गेम्स मनोरंजन के सबसे पसंदीदा विकल्प के रूप में लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं क्योंकि स्किल गेम के दीवाने इसमें पूरी दिलचस्पी के साथ खुद को जोड़ने वाले मनोरंजन के विकल्पों की खोज कर रहे हैं। गेम्स247 में हमारा मिशन जिम्मेवार ऑनलाइन गेम खेलनेवालों की कम्युनिटी बनाना है। पिछले 11 सालों से हमने हाइपर पर्सनलाइजेशन और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीक में काफी निवेश किया है। इससे हम देश भर के लाखों लोगों को गेम खेलने का शानदार अनुभव प्रदान करने में सक्षम हुए है।

गेम्स24गुणा7 की प्रमुख विशेषता डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, जिससे कंपनी को खेल खेलने के अनुभव को बेहद व्यक्तिगत बनाने में मदद मिली है। इससे कंपनी रमीसर्कल और दूसरे गेमिंग प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों का जुड़ाव बढ़ाने में भी सफल रही है।

रमीसर्कल इंडस्ट्री की बेहतरीन परंपराओं का पालन करता है और अपने खिलाड़ों को सुरक्षित माहौल मुहैया कराता है। इस प्लेटफार्म पर सभी ट्रांजेक्शन इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग चैनल के माध्यम से होते हैं, (जिसमें मोबाइल वॉलेट ऐप्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग समेत अन्य चैनल शामिल है। यह इसे भारत में ऑनलाइन रमी खेलने के लिए सबसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बनाता है) पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कंपनी सख्त कोड ऑफ कंडक्ट का पालन करती है। देश में ऑनलाइन रमी इंडस्ट्री के लिए स्वनियामक निकाय-द ऑनलाइन रमी फेडरेशन (टीओआरएफ) के निर्दशों या मानकों का पालन करते हुए कंपनी बाहरी ऑडिट्स कराती है।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022