होटल और ट्रैवेल उद्योग में लौटी नौकरियां : नौकरी डॉट कॉम

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित होटल और ट्रैवल उद्योग में रिकवरी होने लगी है। अक्टूबर के महीने में इस सेक्टर में सितंबर महीने की तुलना में 33 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। नौकरी डॉट कॉम की एक रिपोर्ट में बुधवार को इसका खुलासा हुआ।

टिकटिंग/यात्रा/एयरलाइंस और आतिथ्य (हॉस्पिटैलिटी) क्षेत्रों में पेशेवरों की मांग में सितंबर की तुलना में अक्टूबर में 35 प्रतिशत और 28 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

ओयो, ट्रैवल ट्रायंगल, क्लब महिंद्रा, सोडेक्सो और फ्रैंकफिन एविएशन जैसी कंपनियां पेशेवरों की तलाश कर रही हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली (24 फीसदी), मुंबई (7 फीसदी), बेंगलुरु (6 फीसदी), हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता सहित 6 महानगरों ने इस सेक्टर में नौकरियों में 50 फीसदी का योगदान दिया है।

इसके अलावा, पुणे, जयपुर और अहमदाबाद जैसे शहरों में भी वृद्धि दर्ज की गई है।

लॉकडाउन में जून से प्रतिबंधों में छूट और जुलाई में मामूली गिरावट के बाद से रिकवरी में लगातार तेजी देखी जा रही है।

हालांकि, कोविड के पहले की स्थिति में लौटने की राह अभी लंबी है।

रिपोर्ट ने कहा, जब हम कोविड के पहले और बाद की स्थिति को देखते हैं, तो फरवरी की तुलना में अक्टूबर में इस सेक्टर में 61 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।

जिस काम के लिए सबसे ज्यादा हायरिंग हो रही है उसमें मार्केटिंग, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, फ्रंट ऑफिसर, गेस्ट रिलेशनशिप मैनेजर, ट्रैवेल एजेंट, ग्राउंड स्टाफ और एकाउंटेंट शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फैसिलिटी मैनेजर, हाउस कीपिंग और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस जैसे सेक्टरों में 400 फीसदी, 279 फीसदी और 21 फीसदी की वृद्धि है।

–आईएएनएस

एसकेपी/एसजीके

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022