होटल, बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे, दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाएं खोली जाएंगी : केजरीवाल

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में पूजा स्थल, मॉल और रेस्तरां खुलेंगे, लेकिन होटल और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार, दिल्ली में पूजा स्थल, मॉल और रेस्तरां खुलेंगे।”

उन्होंने हालांकि कहा कि बैंक्वेट हॉल और होटल अभी बंद रहेंगे।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर आने वाले दिनों में होटल और बैंक्वेट हॉल अस्पतालों में परिवर्तित हो सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली की सीमाएं सोमवार से खुली रहेंगी।

इससे पहले केजरीवाल ने शहर में कोरोनावायरस मामलों की संख्या में वृद्धि के बीच, एक सप्ताह के लिए दिल्ली से सटे राज्यों की सीमाएं सील करने की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लोगों से बाहर जाते समय फेस मास्क पहनने की अपील की और वरिष्ठ नागरिकों से घर पर ही रहने का आग्रह किया।

राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना संक्रमण के कुल 27654 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि वायरस की वजह से राष्ट्रीय राजधानी में 769 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

केजरीवाल ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली सरकार के अस्पताल केवल शहर के नागरिकों के लिए उपलब्ध होंगे, जबकि केंद्र सरकार द्वारा चलाए जाने वाले अस्पताल सभी के लिए खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा कि जहां न्यूरोसर्जरी जैसी विशेष सर्जरी की जाती है, ऐसे अस्पतालों को छोड़कर अन्य निजी अस्पताल भी दिल्ली के निवासियों के लिए रिजर्व रहेंगे।

–आईएएनएस

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022