हरियाणा : डॉक्टर परिवार का हत्यारा महाराष्ट्र में गिरफ्तार, विमान से फरीदाबाद लाया जा रहा

Follow न्यूज्ड On  

 फरीदाबाद, 13 नवंबर (आईएएनएस)| एक ही कोठी में चंद घंटों में डॉक्टर सहित परिवार के चार लोगों की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने बुधवार महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया।

  हरियाणा पुलिस आरोपी की अदालत से ट्रांजिट रिमांड लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “आरोपी मुकेश को फरीदाबाद क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर की टीम ने बुधवार सुबह करीब आठ बजे शिरडी (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी को दोपहर के वक्त स्थानीय कोर्ट में पेश किया। अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने पर हत्यारोपी मुकेश को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम फरीदाबाद के लिए रवाना हो चुकी है।”

फरीदाबाद पुलिस सूत्रों ने आईएएनएस को बताया, “सुरक्षित और कम समय में लाने के लिए सड़क मार्ग से आने का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। लिहाजा आरोपी को विमान से दिल्ली और फिर वहां से सड़क मार्ग से फरीदाबाद लाया जाएगा। रात करीब 10 बजे तक आरोपी के फरीदाबाद पहुंचने की संभावना है।”

उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार आठ नवंबर की रात फरीदाबाद सेक्टर 7-ए में एक ही वक्त में डॉक्टर, उनकी पत्नी, बेटी और दामाद की घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप लगा था डॉक्टर दंपत्ति के पुत्र के दोस्त मुकेश पर। मुकेश के भाई ने फरीदाबाद पुलिस को जब मुकेश द्वारा घर में छोड़ी गई चिट्ठी सौंपी तो संदेह और पुख्ता हो गया। चिट्ठी में मुकेश ने लिखा था कि उसी ने चारों की हत्या की है, और चौहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अब वह खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है।

इतना ही नहीं चौहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भी आरोपी रात भर पीड़ित परिवार के साथ ही घूमता रहा। जैसे ही पुलिस ने उस पर शक की नजर डाली, आरोपी फरार हो गया।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022