हरियाणा : कोल्ड स्टोरेज प्लांट से अमोनिया गैस रिसा, 100 लोग प्रभावित

Follow न्यूज्ड On  

चंडीगढ़, 19 फरवरी (आईएएनएस)| हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक कोल्ड स्टोरेज प्लांट से अमोनिया गैस का रिसाव होने से 50 लोगों के बेहोश होने सहित कम से कम 100 लोग प्रभावित हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उनमें से दो की हालत गंभीर है और उन्हें राज्य की राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर दूर कुरुक्षेत्र के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने नलवी गांव में हरगोविंद कोल्ड स्टोरेज के आसपास के रिहायशी इलाकों से 100 लोगों को निकाला।

गैस रिसाव का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है।

एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि प्लांट से मंगलवार रात 9.30 बजे जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जब ज्यादातर कर्मचारी यूनिट के अंदर काम नहीं कर रहे थे। अधिकारी ने कहा, “यह बाद में आसपास के इलाकों में फैल गया था।”

कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि रिसाव पर काबू पा लिया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गैस रिसाव की घटना की प्रारंभिक जांच में कंपनी में खामियां पाई गईं।

मामले की जांच चल रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दमकल अधिकारियों के मुताबिक, लीक हुई गैस के प्रभाव को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया गया।

विनिर्माण, रेफ्रिजरेशन और कृषि में इस्तेमाल किया जाने वाला अमोनिया एक तीक्ष्ण, बेरंग और विषाक्त गैस है।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022