हरियाणा में कोई कोरोना रोगी नहीं, सरकार ने बनाई हेल्प डेस्क

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 14 मार्च (आईएएनएस)| कोरोनावायरस को राज्य में महामारी घोषित करने के बाद अब हरियाणा ने शनिवार को कोरोनावायरस की रोकथाम और जानकारी के लिए दो हेल्पलाइन डेस्क गठित की है। इनमें से एक राज्यस्तरीय और दूसरी हरियाणा के प्रत्येक जिले में गठित की गई है। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि राज्य में फिलहाल कोरोनावायरस से संक्रमित कोई रोगी नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा, “पूरे हरियाणा में यदि किसी भी व्यक्ति को जुखाम, बुखार, गले में खरास, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या होती है तो वह तुरंत सरकारी अस्पताल से संपर्क करे। यहां निशुल्क जांच व चिकित्सा की जाएगी। हरियाणा सरकार ने किसी भी प्राइवेट अस्पताल या लैबोरेट्री को कोरोनावायरस की जांच के लिए अधिकृत नहीं किया है।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “विश्व स्वास्थ संगठन कोरोनावायरस को महामारी घोषित कर चुका है। भारत में भी यह बीमारी दस्तक दे रही है, लेकिन इससे न तो डरें और न घबराएं, बल्कि बचाव के सही तरीके अपनाएं।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “हरियाणा सरकार ने 8558893911 नंबर पर एक हेल्पलाइन डेस्क बनाई है। यह हेल्पलाइन डेस्क कोरोनावायरस से जुड़ी प्रत्येक जानकारी मुहैया कराएगी। इसके अलावा हरियाणा के विभिन्न जिलों में 108 नंबर पर हेल्पलाइन डेस्क बनाई गई है।”

खट्टर ने कोरोनावायरस से बचने के लिए सफाई का विशेष ध्यान रखने और भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की है।

हरियाणा सरकार के मुताबिक, राज्य में फिलहाल कोरोनावायरस का कोई रोगी नहीं है। सरकार का कहना है कि विदेश से आए कुछ व्यक्तियों को निगरानी के तौर पर पृथक रखा गया है। हालांकि पृथक रखे गए इन सभी लोगों में भी कोरोनावायरस का लक्षण अभी तक सामने नहीं आया है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया। इसके साथ ही अब हरियाणा के हर स्कूल, कॉलेज, नर्सिग होम, अस्पतालों एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में ऐसे व्यक्ति ढूंढ़े जा रहे हैं, जिन्होंने बीते 14 दिनों के अंदर विदेश यात्रा की है। सरकार ने ऐसे तमाम लोगों से स्वयं को अगले 14 दिनों तक घर के अंदर खुद ही अलग-थलग रखने की अपील की है।

विज ने कहा, “राज्यपाल ने कोरोनावायरस को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। राज्यपाल द्वारा जारी इस आदेश को हरियाणा महामारी कोविड-19 रेगुलराइजेशन 2020 नाम दिया गया है।”

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022