हवाईअड्डों पर हुई 52 हजार यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली, 1 फरवरी (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शनिवार शाम कोरोना वायरस को लेकर एक समीक्षा बैठक की। इससे पहले शनिवार सुबह ही चीन के वुहान प्रांत से 324 भारतीयों को नागरिकों को दिल्ली लाया गया। एयरइंडिया के विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे इन भारतीयों में अधिकांश छात्र हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भारत पहुंचे इन सभी लोगों की जानकारी हासिल की व उनको ठहराने जाने की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। स्वास्थ्य मंत्रालय में कोरोना वायरस पर हुई समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि शनिवार शाम तक देश भर के विभिन्न हवाई अड्डों पर 326 अलग अलग विमानों से भारत पहुंचे 52,332 यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि जांच में 97 यात्रियों की स्थिति को देखते हुए उनके शरीर में संक्रमण का संदेह था। संक्रमण के संदेह वाले सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से एकांत सुविधाओं में भेजा गया। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी तक 98 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना वायरस के संदेह के आधार पर जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 97 व्यक्ति कोरोना वायरस से मुक्त पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस का एकलौता मामला केरल के एक छात्र में पाया गया है। कोरोना वायरस से ग्रस्त इस छात्र की स्थिति स्थिर बनी हुई। विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम इस भारतीय छात्र के उपचार में जुटी है व छात्र को अन्य सभी लोगों के संपर्क से अलग एक एकांत वार्ड में रखा गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सचिव प्रीति सूदन ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह, सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों व 21 एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस की समीक्षा की। इस दौरान चीन के अलावा हांगकांग, सिंगापुर व थाईलैंड से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य सचिव के अलावा कैबिनेट सचिव ने भी कारोना वायरस के मुद्दे पर विभिन्न मंत्रालय के सचिवों के साथ एक बैठक की।

 

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022