मई 2019 में लॉन्च होगी हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

Follow न्यूज्ड On  

हुंडई ने सब कॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी साझा की है। कंपनी ने कहा है कि वेन्यू एसयूवी को मई 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसके प्रोडक्शन मॉडल को 17 अप्रैल 2019 को दुनिया के सामने पेश करेगी। इसकी कीमत 8 लाख से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिन्द्रा एक्सयूवी300 से होगा।

डिजायन

         • हुंडई वेन्यू में हैडलैंप यूनिट को बम्पर पर पोज़िशन किया गया है।

  • पारम्परिक हैडलैंप वाले स्थान पर डे-टाइम रनिंग लाइट और टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

  • टॉप वेरिएंट में 16 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, 205/60 सेक्शन टायर के साथ आएंगे।

  • पीछे की तरफ चौकोर टेललैंप दिए गए हैं, जो इसे आकर्षक बनाते हैं।
  • भारत में यह कंपनी की पहली एसयूवी होगी जिसकी बूट लिड के बीच में कार के नाम की बैजिंग आएगी।

  • कार का केबिन ऑल-ब्लैक लेआउट में आएगा, प्रीमियम अहसास लाने के लिए एसी वेंट और स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर हाइलाइटर देखने को मिलेंगे।

फीचर

  • हुंडई वेन्यू पहली सब 4-मीटर एसयूवी होगी जिस में ई-सिम टेक्नोलॉजी मिलेगी। इस फीचर की मदद से आप हुंडई मोबाइप एप द्वारा कार के इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्लाइमेट कंट्रोल, डोर लॉक, हॉर्न हंक और लाइट फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं।
  • ई-सिम टेक्नोलॉजी की मदद से आपको कार की लोकेशन, स्पीड अलर्ट और कार के निर्धारित सीमा से बाहर जाने की जानकारी मिल जाएगी।
  • चर्चाएं हैं कि इस में सेगमेंट फीचर के तौर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है।

  • एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, एडजस्टेबल स्टीयरिंग और फ्रंट व रियर एडजस्टेबल हैडरेस्ट जैसे फीचर भी इस में मिलेंगे।
  • हुंडई वेन्यू में छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, वायरलैस मोबाइल चार्जर, ऑटो हैडलैंप और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

  • हुंडई वेन्यू पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में आएगी।
  • पेट्रोल वेरिएंट में 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 100-120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
  • इस में वरना वाला 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। यह इंजन 100 पीएस की पावर और 132 एनएम का टॉर्क देता है। वरना की तरह इस में भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।
  • डीज़ल वेरिएंट में वरना सेडान वाला 1.4 लीटर इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

यह भी पढें : हुंडई वेन्यू के डिजाइन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारियां आईं सामने

(साभार: कारदेखो.कॉम)

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022