अगर आपके Gmail अकाउंट में खत्म हो रही है स्पेस तो ऐसे बनाएं जगह, जाने आसान तरीका

Follow न्यूज्ड On  

नई दिल्ली: गूगल अकाउंट (Google account) में आपको 15 GB का डिजिटल स्टोरेज स्पेस (Digital storage space) मिलता है जहां आप गूगल से रिलेटेड आइटम्स (Items related to Google) को स्टोर कर सकते हैं। इस स्पेस को आप जीमेल,गूगल फोटोज,गूगल ड्राइव,गूगल शीट्स,स्लाइड्स और गूगल डॉक्स आदि सर्विसेज के लिए यूज कर सकते है। ये फ्री स्टोरेज (Free storage) एक बार फुल होने के बाद आप न ही कोई मेल भेज पाते हैं न ही रिसीव कर पाते हैं। इसके साथ ही आप कोई गूगल डॉक्स (Google Docs) या गूगल शीट्स (Google sheets) भी नहीं बना पा सकते हैं। अगर आप भी गूगल स्टोरेज फुल (Google storage full)  हो जाने से डर रहे है, तो जान लीजिये स्पेस फ्री करने के तरीके।

अपना जीमेल क्लियर करें:

सबसे पहली चीज़ आपको अपने जीमेल के (Gmail ) फालतू मेल्स को क्लियर करना है। आपकी हर एक मेल से आपका स्टोरेज को भरता है साथ में और कुछ मेल्स में फाइल्स अटैच्ड होती हैं और ऐसे में आपका स्पेस और जल्दी भरता है। आप अपनी प्रमोशनल,सोशल और स्पैम मेल सेक्शन में जाकर सेलेक्ट आल कीजिये और डिलीट कर दें ,अगर आपके लिए कोई प्रमोशनल मेल (Promotional mail)ज़रुरी है तो इसे आप पहले सर्च बार में मेल आईडी टाइप करके सर्च कर लें फिर उसके बाद सभी मेल्स डिलीट करें। ऐसा ही आप बाकी मेल के साथ करें। आप मेल को फाइल के साइज के अनुसार भी एक एक करके डिलीट कर सकते हैं। जब आपकी सेलेक्टेड मेल डिलीट हो जाएं उसके बाद ट्रैश सेक्शन में जाकर इसे दुबारा पर्मनेंट्ली डिलीट कर दें।

अपने गूगल ड्राइव को क्लीन करें:

मेल्स के अलावा गूगल ड्राइव (Google drive) भी आपका स्टोरेज स्पेस (Storage space) कम करता है क्योंकि इसमें हाई क्वॉलिटी की फोटोज़ और डाक्यूमेंट्स होते हैं। ड्राइव को क्लीन करने के लिए आप गूगल अकाउंट के ड्राइव सेक्शन के स्टोरेज बटन पर क्लिक करें, फिर आपको आपकी स्टोर फाइल्स दिखेंगी, जिसे आप फाइल साइज के अनुसार सॉर्ट कर सकते है।

फिर आप सॉर्ट करके देख सकते है कि कौन सी फाइल कितनी साइज़ की है, और आपके काम की है या नहीं। वहां से फाइल्स को सेलेक्ट कर के डिलीट करें। आपकी डिलीटेड फाइल्स ट्रैश में चली जाएंगी जिसे आप ट्रैश में जाके परमानेंट डिलीट कर दें।

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022