PM Kisan Samman Nidhi की नई लिस्ट में नहीं है नाम, तो ऐसे करें शिकायत

Follow न्यूज्ड On  

पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) स्कीम की सातवीं किस्त का इंतजार करोड़ों किसानों को है। इन किसानों के लिए एक खुशखबरी है। किसानों के बैंक खातों में सिर्फ 5 दिन बाद से यानी एक दिसंबर से 2000 रुपये की किस्त आनी शुरू हो जाएगी। साल 2018 से मोदी सरकार की ओक से अब तक किसानों को 6 किस्त भेजी जा चुकी है। देश भर के 11 करोड़ 33 लाख किसान इस योजना का लाभ ले रहे हैं।

बता दें कि यह पैसा पीएम किसान सम्मान योजना में केंद्र सरकार तीन किस्तों में ट्रांसफर करती है, पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, वहीं, दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। सभी 11.33 करोड़ रजिस्टर्ड किसानों के सारे कागजात सही होने पर उन्हें सातवीं किस्त का लाभ भी मिलेगा।

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम

वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट

ऐसे चेक करें अबतक आपको कितनी किस्त मिली

पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए।
आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

यहां चेक करें सातवीं किस्त से जुड़ी जानकारी

यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब यह हुआ कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इसके अलावा आप पीएम किसान मोबाइल ऐप के जरिए नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

-सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्‍टोर एप्लिकेशन पर जाएं।
-इसके बाद आपको पीएम-किसान मोबाइल ऐप टाइप करना है।
-पीएम-किसान मोबाइल ऐप स्क्रीन पर दिखाई देगा बस इसे डाउनलोड करें।
-नाम न होने पर इस नंबर पर करें शिकायत

ऐसे करें मंत्रालय से संपर्क

-पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
-पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
-पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
-पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
-पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
-ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Share

Recent Posts

जीआईटीएम गुरुग्राम ने उत्तर भारत में शीर्ष प्लेसमेंट अवार्ड अपने नाम किया

नवीन शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक उद्यम व कौशल पाठ्यक्रम के माध्यम से, संस्थान ने अनगिनत छात्रों…

March 19, 2024

बिहार के नींव डालने वाले महापुरुषों के विचारों पर चल कर पुनर्स्थापित होगा मगध साम्राज्य।

इतिहासकार प्रोफ़ेसर इम्तियाज़ अहमद ने बिहार के इतिहास पर रौशनी डालते हुए बताया कि बिहार…

March 12, 2024

BPSC : शिक्षक भर्ती का आवेदन अब 19 तक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 तक का दिया विकल्प

अब आवेदन की तारीख 15 जुलाई से 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

July 17, 2023

जियो ने दिल्ली के बाद नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रू5जी सर्विस शुरु की

पूरे दिल्ली-NCR में सर्विस शुरु करने वाला पहला ऑपरेटर बना

November 18, 2022

KBC 14: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे, जिन्होंने इंग्लैंड में भारत को अंतिम बार एक टेस्ट सीरीज जिताया था?

राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1-0 से 2007 में सीरीज़ अपने नाम…

September 23, 2022